बहराइच: पत्नी की हत्या का आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

गेहूं बिक्री करने से इंकार करने पर धारदार हथियार से कर दी थी हत्या

बहराइच: पत्नी की हत्या का आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

बहराइच, अमृत विचार। जिले के बालासराय गांव निवासी एक महिला ने पति से गेहूं बेचने का विरोध किया तो नाराज पति ने धारदार हथियार से सिर पर वार कर दिया। जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हरदी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बालासराय के मजरा कहरानपूरवा गांव निवासी बदलू नशे का आदी है।

शुक्रवार रात को उसने शराब के लिए पत्नी से गेहूं बेचने की बात कही। पत्नी ने नाराजगी जताते हुए गेहूं बेचने से इंकार कर दिया। इससे नाराज पति बदलू ने शराब के नशे में पत्नी गुड़िया देवी (44) के सिर पर चाकू और डंडे से कई वार कर दिया। सिर में चोट अधिक लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था।

थानाध्यक्ष संतोष सरोज ने बताया कि चाकू और डंडे से युवक ने अपनी पत्नी के सिर पर वार किया था। जिससे मौत हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक महिला की मां बौंडी निवासी की तहरीर पर हत्या का का केस दर्ज किया गया था। रविवार को पुलिस ने आरोपी पति बदलू पुत्र मनोहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें -शहर में गूंजा, जय हो...सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी... दूसरा T-20 विश्व कप भारत के नाम

ताजा समाचार

Kanpur: स्टेशन पर ट्रेनें ठप, सुरंग में पानी भरने से यात्री परेशान...सिग्नल फेल होने के कारण कई ट्रेन आउटर पर ही रुकीं
राहुल ने संसद में झूठ बोला, अयोध्या में बांटा गया 1733 करोड़ रुपए मुआवजा, सीएम योगी ने किया पलटवार
रुद्रपुर: 40 लाख की फिरौती मांगने की जांच शुरू, एसएसपी ने गठित की 40 सदस्यीय एसआईटी टीम
Unnao: शाम होते ही रोड किनारे ट्रकों की भीड़ से लगता भीषण जाम...ठेकों पर शराब पीने वाले पियक्कड़ भी रोड पर लगा देते वाहन
हल्द्वानी: चिकित्सकों की कमी से पीजी की सीटों पर संकट
इस जिले में करोड़ों खर्च करके भी चालू नहीं हुआ पॉलिटेक्निक कॉलेज, खंडहर हो गई इमारत...शेष बजट के अभाव में लटका काम