Unnao: शाम होते ही रोड किनारे ट्रकों की भीड़ से लगता भीषण जाम...ठेकों पर शराब पीने वाले पियक्कड़ भी रोड पर लगा देते वाहन

हाईवे किनारे खुले ठेकों पर शराब पीने के लिये चालक खड़े कर देते हैं वाहन

Unnao: शाम होते ही रोड किनारे ट्रकों की भीड़ से लगता भीषण जाम...ठेकों पर शराब पीने वाले पियक्कड़ भी रोड पर लगा देते वाहन

उन्नाव, अमृत विचार। पुलिस लगातार चेकिंग का दावा कर रही है। लेकिन, शाम होते ही ठेकों के सामने हाईवे पर  जाम लगना शुरू हो जाता है। लखनऊ-कानपुर हाईवे से रूट डायवर्जन के चलते हजारों वाहन दही-पुरवा मार्ग से होकर लखनऊ जाते हैं। वहीं दही थानांतर्गत तुर्कमान नगर में सड़क किनारे चल रहे ठेकों पर शाम होते ही शराब पीने के चक्कर में ट्रक चालक रोड पर वाहन खड़ा कर ठेके व वहां स्थित दुकानों में बैठ जाते हैं। जिससे दही-पुरवा मार्ग पर वाहन खड़े होने से जाम लग जाता हैं। 

उन्नाव-पुरवा मार्ग पर दही थानांतर्गत तुर्कमान नगर में शराब ठेके खुले हुए हैं। वहीं लखनऊ-कानपुर हाईवे से रूट डायवर्जन के चलते बड़े वाहन दही-पुरवा मार्ग से होकर लखनऊ जा रहे हैं। शराब ठेके व बियर की दुकानों पर शाम होते ही ट्रक चालक व युवा वाहन सड़क किनारे खड़ा कर ठेकों व वहां लगी दुकानों में बैठकर शराब पीने लगते हैं। जिससे मार्ग पर वाहन खड़े होने से जाम लगने लगता है। इस गंभीर समस्या को लेकर थाना पुलिस गंभीर नहीं है। ऐसे में वहां के दुकानदार खुलेआम लोगों को बैठाकर शराब पिला रहे हैं। 

सड़क किनारे लगी दुकानें भी हैं जाम का कारण 

ठेकों के पास स्थित अंडे व अन्य वस्तुओं की दुकानों पर लोग शराब पीने को बैठते हैं और वाहन रोड किनारे खड़े कर देते हैं। जो जाम का प्रमुख कारण बनते हैं। वहीं नशे में रहे लोगों से वाहन हटाने के लिये कहने पर वे झगड़ा करने पर अमादा हो जाते हैं।

बोले जिम्मेदार…

एसओ दही अनुराग सिंह ने बताया कि रोड किनारे दुकानों के सामने वाहन खड़ा कर भीड़ लगाना गलत है। इसे लेकर अभियान चलाकर ऐसे वाहन चालकों व दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur: नए कानून को लेकर कमिश्नरेट में लगी पाठशाला, संभ्रांत नागरिकों को जानकारी देकर बताया गया सजा का प्रावधान

ताजा समाचार

दिल्ली-हरियाणा में कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन की गुंजाइश नहीं: जयराम रमेश 
Kanpur: 25 हजार के इनामी को छुड़ाने पहुंचे भाजपा विधायक; समर्थकों संग मिलकर थाने में किया हंगामा, 'पुलिस मुर्दाबाद' के लगे नारे
मुख्यमंत्री योगी की प्रदेशवासियों से अपील, 20 जुलाई को 'एक पेड़ मां के नाम' लगाएं
कोरांव में मरीजों को नहीं मिल रहा समुचित इलाज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी-इमारत भी जर्जर  
'युद्ध का स्वरूप तेजी से बदल रहा है, परिवर्तन को स्वीकार करने के लिए तैयार रहना होगा', बोले CDS अनिल चौहान 
तोलोलिंग, टाइगर हिल की लड़ाई निर्णायक साबित हुई : करगिल नायकों ने युद्ध की वर्षगांठ पर कहा