बदायूं: बोरे में मिला था आंगनबाड़ी केंद्र का रिफाइंड, रिपोर्ट दर्ज

बदायूं: बोरे में मिला था आंगनबाड़ी केंद्र का रिफाइंड, रिपोर्ट दर्ज

बदायूं, अमृत विचार: बाल विकास परियोजना अधिकारी ने थाना कादरचौक पुलिस को तहरीर देकर तीन लोगों ने एक महिला समेत तीन लोगों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

तहरीर के अनुसार थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव मोहम्मदगंज निवासी नाजिम नौ जून को अपने ई-रिक्शा से आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरित होने वाले रिफाइंड के पाउच बोरे में भरकर ले जा रहा था। लोगों ने उसका ई-रिक्शा पकड़ा था और डायल 112 पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची। बोरे से रिफाइंड के 50 पैकेट बरामद किए। 

सालारपुर और कादरचौक के बाल विकास परियोजना अधिकारियों के अलावा कादरचौक की मुख्य सेविका ने मामले की जांच की थी। जांच के दौरान पूछताछ में नाजिम ने बताया था कि वह रिफाइंड उसने गांव मोहम्मदगंज निवासी पंकज गुप्ता के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकत्री महजबी से खरीदा था। कादरचौक के बाल विकास परियोजना अधिकारी विशेष कुमार शर्मा की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- बदायूं: पेशकार गया जेल, तहसीलदार कोर्ट के बाहर सूचना चस्पा