बोलेरो में बैठी महिला को अपनी मां बता लॉक खोलने लगा चोर, युवक को पकड़ पुलिस को सौंपा

बोलेरो में बैठी महिला को अपनी मां बता लॉक खोलने लगा चोर, युवक को पकड़ पुलिस को सौंपा

बहराइच, अमृत विचार। जिले के गंभीरवा बाजार निवासी एक युवक बोलेरो से माता पिता को लेकर जिला मुख्यालय आया। वाहन खड़ा कर सामान खरीदने लगा। इसी दौरान एक अज्ञात युवक आया, उसने दूसरी चाबी लगाकर वाहन चोरी करने का प्रयास किया। महिला के पूछने पर कहा कि मैं आपका बेटा हूं। 

राम गांव थाना क्षेत्र के गंभीरवा बाजार निवासी चांद मोहम्मद की मां मुन्नी देवी की तबीयत खराब है। जिस पर चांद मोहम्मद मंगलवार को अपने मां और पिता को बोलेरो वाहन से लेकर डॉक्टर के यहां आया। डॉक्टर को दिखाने के बाद चांद मोहम्मद घर के लिए रवाना हुआ। शहर के बाईपास मार्ग पर डॉक्टर एम मलिक के सामने स्थित गैराज में उसने एसी सही करवाने के लिए गाड़ी खड़ी कर दी। शाम सात बजे वाहन में महिला बैठी थी। इसके बाद पुत्र समान लेने के लिए आगे चला गया। इसी दौरान एक अनजान व्यक्ति आया उसने नकली चाबी से बोलेरो वाहन को स्टार्ट करने लगा। इसपर मुन्नी ने नाम और पता पूछा तो उसने बताया कि मैं तुम्हारा बेटा हूं। महिला के विरोध करने पर काफी संख्या में लोग आ गए। लोगों के सामने भी अज्ञात व्यक्ति ने महिला का बेटा कहते हुए बोलेरो वाहन ले जाने का प्रयास किया। इसी दौरान वाहन मालिक चांद मोहम्मद आ गया उसने वाकया देखा तो हतप्रभ रह गया। भीड़ ने अज्ञात युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाल बीके मिश्रा ने बताया कि युवक मंदबुद्धि का है। 

ये भी पढ़ें -गोंडा: शराब की दुकान के पास मिला अज्ञात युवक का शव, अभी नहीं हुई शिनाख्त

ताजा समाचार