बरेली: 40 दिन बाद खुले स्कूल...फर्श धुलती दिखीं हेडमास्टर तो कहीं झाड़ू लगा रहे थे गुरु जी, शिक्षकों ने जताई नाराजगी

बरेली: 40 दिन बाद खुले स्कूल...फर्श धुलती दिखीं हेडमास्टर तो कहीं झाड़ू लगा रहे थे गुरु जी, शिक्षकों ने जताई नाराजगी

बरेली, अमृत विचार : गर्मी की 40 दिन की छुट्टियों के बाद मंगलवार को परिषदीय स्कूल खुल गए। बदहाली का आलम यह कि स्कूलाें में पसरी गंदगी की सफाई के लिए कोई सफाईकर्मी नहीं पहुंचा। ऐसे में शिक्षकों को खुद ही झाड़ूू उठा कर स्कूल की सफाई करनी पड़ी। इस पर शिक्षकों ने नाराजगी जाहिर की।

नगरीय क्षेत्र के स्कूलों में नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में ग्राम पंचायत की ओर से सफाईकर्मी की तैनाती की गई है। शिक्षकों के अनुसार सफाई कराने के लिए उन्होंने कई बार प्रधानों को भी फोन किया, लेकिन सफाई की व्यवस्था नहीं हो सकी। मजबूरीवश उन्हें खुद ही परिसर में उगी झाड़ियां और घास हटाने के साथ ही कमरों की सफाई भी करनी पड़ी।

स्कूलों में 28 जून से शिक्षण कार्य शुरू होगा। इससे पहले 27 जून तक शिक्षकों काे सफाई सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं। पहले दिन स्कूलों में शिक्षक सफाई करने के साथ ही अन्य विभागीय कामों को पूरा करने में दोपहर तक जुटे रहे। सुबह करीब 9 बजे सुभाष नगर स्थित गन्ना मिल कंपोजिट स्कूल में प्रधानाध्यापक चंद्रकांता 

माथुर अकेली ही कमरों और फर्श की धुलाई करती दिखाई दीं। हजियापुर स्थित प्राथमिक स्कूल में भी करीब 10 बजे प्रधानाध्यापक दुर्गेश बाबू भी अपने स्कूल के परिसर में झाड़ू लगा कर सफाई करते दिखे। बाकी शिक्षक भी विभागीय काम में जुटे थे। करीब 10.30 बजे बालजती स्थित कंपोजिट स्कूल में प्रधानाध्यापक भी अपने कक्ष की सफाई करते मिले। यहां पर एक सफाईकर्मी भी स्कूल परिसर में झाडू लगाता मिला। स्कूल में पहुंचे शिक्षक, अनुदेशक और शिक्षामित्र भी ऑनलाइन डेटा फीडिंग और रजिस्टरों में आंकड़ा भरने में व्यस्त रहे।

बोले शिक्षक, शिकायताें के बाद भी नहीं हो रहा समाधान
स्कूलों में कभी भी सफाईकर्मी नहीं पहुंचते। शिक्षकों को अपनी ओर से मजदूर बुलाकर अपने खर्च पर सभी व्यवस्थाएं करनी पड़ती हैं। इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को भी पत्र देकर शिकायत की गई है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका है-डाॅ . विनोद कुमार शर्मा, मंडल अध्यक्ष, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ

नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्राें में ग्राम पंचायत स्तर पर सफाईकर्मी की तैनाती की गई है, लेकिन वे कभी सफाई करने नहीं पहुंचते। इस संबंध में दोबारा बीएसए से शिकायत की जाएगी- भानु प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष, यूटा

स्कूलाें में गंदगी होने पर अक्सर शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई हाेती है। विभागीय अधिकारियों को सफाई के लिए संबंधित अधिकारियों से वार्ता करनी चाहिए ताकि नियमित रूप से सफाईकर्मी स्कूलों में पहुंचकर सफाई करें- नरेश गंगवार, जिलाध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ

स्कूलों में सफाई व्यवस्था को लेकर संंबंधित विभाग को पहले भी पत्र लिखा जा चुका है । दोबारा इस संबंध में वार्ता कर पत्र भी भेजा जा रहा है ताकि स्कूलों में सफाईकर्मी की नियमित रूप से व्यवस्था हो सके- संजय सिंह, बीएसए

यह भी पढ़ें- Facebook से  हुआ प्यार...मिलने के लिए घर छोड़कर भागी किशोरी, जाना था पुणे और पहुंच गई बरेली