बरेली: अब मुर्गियों पर नहीं होगा किसी भी तापमान का असर, वैज्ञानिकों ने तैयार की कुछ विशेष प्रजातियां

केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने तैयार की कुछ विशेष प्रजातियां

बरेली: अब मुर्गियों पर नहीं होगा किसी भी तापमान का असर, वैज्ञानिकों ने तैयार की कुछ विशेष प्रजातियां

बरेली, अमृत विचार। केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान ने कुछ मुर्गियों की प्रजाति विकसित की है। ये मुर्गियां तापमान प्रतिरोधक क्षमता से परिपूर्ण पाई गई हैं। इनकी अंडा व मांस उत्पादन क्षमता किसी भी तापमान में प्रभावित नहीं हो सकेगी। अब इनमें ये क्षमता किस प्रकार उत्पन्न हुई, इसे जानने के लिए काम किया जाएगा। वैज्ञानिक इन मुर्गियों को तापमान प्रतिरोधक बनाने वाले जीन की खोज कर उसका अध्ययन करेंगे। इस संबंध में संस्थान ने अनुसंधान शुरू कर दिया है।

संस्थान के निदेशक डॉ. एके तिवारी ने बताया कि विकसित की गई प्रजातियों में कैरी धवल, कैरी हितकारी, कैरी श्यामा, कैरी उपकारी जैसी तमाम प्रजातियां है, जो तापमान प्रतिरोधक हैं। इनमें से पहले कुछ चिह्नित प्रजातियों पर अनुसंधान किया जाएगा। ये काम संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. गौतम कुल्लूरू को दिया गया है। उन्होंने बताया कि मुर्गियों को साइकोमेट्रिक चैंबर में निर्धारित तापमान पर रखा जाएगा।

इसके बाद 40-40 दिन व तीन-तीन माह के अंतराल पर उनके खून के सैंपल की जांच कर अध्ययन किया जाएगा। इस शोध से भविष्य में विकसित की जाने वाली प्रजातियों में इस जीन का प्रयोग कर उन्हें हर मौसम की परिस्थितियों के अनुकूल तैयार किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: आंधी-पानी के दौरान एंबुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव, जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ

ताजा समाचार

लखनऊः युवा क्लब और लखनऊ सिटी क्लब ने लीग के पहले दिन दिखाया दम
Kanpur: डॉक्टर समेत तीन के साथ लाखों का साइबर फ्रॉड...टॉस्क के नाम पर तो किसी को क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने का दिया झांसा
Kanpur News: पूर्वी और पश्चिम के बाद दक्षिण जाेन के 40 दरोगाओं के बदले कार्यक्षेत्र...इधर से किए गए उधर
जो बाइडेन को राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होते देखना चाहते हैं डेमोक्रेटिक पार्टी के पांच सांसद, बताया  'एक बुरी रात' 
लखीमपुर खीरी: उधार दिए रुपये मांगे तो घर में घुसकर पीटा, हाथ तोड़ा
कालाढूंगी: कोटाबाग के जंगल में घूमना हल्द्वानी के चार युवकों को भारी पड़ गया, पुलिस ने किया रेस्क्यू