बदायूं: झाड़ी में मिला 15 दिन से लापता किसान का शव, तीन लोगों पर हत्या का आरोप

बदायूं, अमृत विचार : बरेली-मथुरा राजमार्ग स्थित करूआ पुल के पास 15 दिनों से लापता किसान का कंकाल मिला। जिसकी शिनाख्त थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव गुलाबगंज गनियाई निवासी राम किशन के रूप में हुई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। किसान के कपड़ों की जेब से विषाख्त पदार्थ के पाउच मिले। पुलिस ने कंकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। किसान की पत्नी ने गांव के तीन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया लेकिन तहरीर नहीं दी है।
मामला उझानी कोतवाली क्षेत्र का है। मंगलवार को कुछ लोग बरेली-मथुरा राजमार्ग स्थित करुआ पुल के झाड़ियों के पास से गुजर रहे थे। उन्हें दुर्गंध आई। लोगों ने पास जाकर देखा। तो वहां क्षत विक्षत कंकाल पड़ा दिखा। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। उझानी पुलिस मौके पर पहुंची। कपड़ों की जेब चेक की तो कुर्ते की जेब से एक डायरी मिली। जिसपर कुछ मोबाइल नंबर लिखे थे।
पुलिस ने उन मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया। थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव गुलाबगंज गनियाई के एक व्यक्ति से बात हुई। फोन पर सामने वाले व्यक्ति ने बताया कि उनके परिवार के राम किशन (50) खेती करते थे। वह 15 दिनों से लापता हैं। पुलिस ने उन्हें कंकाल और कपड़ों की जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंच गए। उनकी पत्नी प्रेमवती ने कपड़े देखकर राम किशन की शिनाख्त की।
महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले राम किशन का पड़ोस के गांव भुड़िया निवासी के तीन लोगों ने शराब पीलाकर राम किशन की जमीन का बैनामा करा लिया था। जिसका मुकदमा विचाराधीन है। 15 दिन पहले राम किशन गांव भुड़िया जाने की बात कहकर घर से निकले थे। जिसके बाद वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी तलाश की थी लेकिन कहीं पता नहीं चला था।
फिर परिजनों को लगा कि राम किशन पहले भी कई-कई दिनों तक घर नहीं आते थे इस बार भी कहीं रुक गए होंगे। जिसके चलते उनके लापता होने की जानकारी पुलिस को नहीं दी। महिला ने हत्या की आशंका जताई। जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कंकाल पोस्टमार्टम को भेजा।
यह भी पढ़ें- बदायूं: छुट्टा गोवंश ने बुजुर्ग के पेट में घुसाया सींघ, इलाज के दौरान मौत