हीरानगर में नलकूर खराब, टैंकरो से पानी की सप्लाई 

हीरानगर में नलकूर खराब, टैंकरो से पानी की सप्लाई 

अमृत विचार, हल्द्वानी। बढ़ती गर्मी के साथ-साथ नलकूप भी अब दम तोड़ने लग गए हैं। हीरानगर में रविवार को नलकूप खराब होने से 5 हजार लोगों को पानी की आपूर्ति सोमवार को भी नहीं हो पाई।  बिठौरिया और छड़ायल में भी नलकूप खराब चल रहा है। शहर में तीन नलकूप खराब होने से करीब 15 हजार लोगों को परेशानी हो रही है। जल संस्थान के ईई आरएस लोशाली का कहना है कि नलकूप को ठीक करने का कार्य चल रहा है। जल्द ही नलकूप ठीक कर पानी की आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।

अभी टैंकरो से पानी की आपूर्ति की जा रही है। इधर गौला बैराज का जल स्तर घटते से गर्मी के चरम पर पहुंचने पर जनता को और अधिक पानी की समस्या के लिए परेशान होना पड़ सकता है। सोमवार को गौला का जल स्तर 120 से घटकर 112 तक पहुंच गया है। गौला का जल स्तर घटने से जल संस्थान और सिंचाई विभाग के अधिकारी भी गर्मी में पानी की आपूर्ति को लेकर चिंतित है।    


सिंचाई के लिए दो दिन छोड़कर दिया जा रहा है पानी
शहर में सिंचाई की तीन नहर है जिसमें कटघरिया, गौलापार और देवलचौड़ शामिल है। गौला का जल स्तर घटने से किसानों को सिंचाई के लिए हफ्ते में नहरों के माध्यम से दो दिन छोड़कर पानी दिया जा रहा है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मनोज तिवारी ने बताया कि 80 क्यूसेक पानी को रोस्टर के अनुसार तीनों नहरों में छोड़ा जा रहा है। गौलापार के किसान प्रेम जोशी ने बताया कि सिंचाई के लिए पानी न मिलने के कारण सब्जियों और फसलों को नुकसान हो रहा है।