Sambhal News : दिल्ली से संभल पहुंची प्रेमिका, परिजनों ने घर में घुसने से रोका तो धारदार हथियार से शरीर पर बनाए घाव

Sambhal News : दिल्ली से संभल पहुंची प्रेमिका, परिजनों ने घर में घुसने से रोका तो धारदार हथियार से शरीर पर बनाए घाव

संभल,अमृत विचार। दिल्ली निवासी एक समुदाय की युवती दूसरे समुदाय के प्रेमी को तलाश करते हुए ऐंचौड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र में उसके घर पहुंची। प्रेमी के परिजनों ने घर में घुसने से रोका तो युवती ने किसी धारदार हथियार से हाथों और गले पर घाव कर लिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती का सीएचसी में उपचार कराया।

ऐंचौड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दूसरे समुदाय का युवक पिछले पांच वर्ष से दिल्ली में रहकर कारपेंटर का काम करता था। दिल्ली में रहते समय युवक ने दिल्ली में रहने वाली बिहार की एक समुदाय की 19 वर्षीय युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। करीब सात माह पहले युवक युवती को लेकर अपने गांव आ गया। परिजनों का पता चला कि युवती एक समुदाय की है तो परिजनों ने युवक से युवती को घर में रखने से मना कर दिया। मामला पुलिस तक पहुंचा।

वहीं परिजनों ने युवक व युवती को घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद युवती वापस दिल्ली चली गई। युवक युवती से दूरी बनाकर किसी दूसरी जगह काम करने लगा। तब युवती ने अपने नजदीकी थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस गांव पहुंची तो युवक घर पर नहीं था। जिसके बाद पुलिस के कहने पर युवक के पिता दिल्ली पहुंचे थे। वहां हुई पंचायत में परिजनों ने युवक की शादी युवती के साथ करने के लिए छह माह का वक्त दिया था। इसके बाद भी युवक ने युवती से संपर्क नहीं किया। 

सोमवार को युवती ने बताया कि ईद होने की वजह से युवक के घर मिलने की आस लिए उसके गांव आई थी। आरोप लगाया कि यहां पहुंचते ही युवक के बड़े भाई ने गाली गलौज व धमकी देते हुए घर में घुसने से मना कर दिया। युवती काफी देर तक घर के दरवाजे पर बैठी रही, जब परिजनों ने युवक से नहीं मिलने दिया तो युवती ने किसी धारदार हथियार से हाथों व गले पर घाव बना लिए और मौके पर डायल 112 पुलिस बुला ली। आनन फानन में पुलिस उपचार के लिए युवती को लेकर सीएचसी आ गई। थाना प्रभारी डॉ. रुकमपाल सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। उपचार कराकर युवती को दिल्ली भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढे़ं : संभल: रील बनाने के लिए किशोर को प्लास्टिक की बोरी में किया बंद, सड़क किनारे फेंका

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे