रामपुर : स्कूल पहुंचे बच्चों का शिक्षकों ने फूलों से किया स्वागत
रामपुर,अमृत विचार। मंगलवार (1 अप्रैल) से बेसिक स्कूलों में नया सत्र शुरू हो गया है। सुबह आठ बजे बच्चे स्कूल पहुंचे। जहां उनका शिक्षकों ने गुलाब के फूलों से स्वागत किया। उसके बाद कक्षाओं में प्रवेश कराया गया।
सरकारी स्कूलों से लेकर निजी स्कूलों में मंगलवार से नए सत्र का आंरभ हो गया। पहले दिन बेसिक स्कूलों के बच्चे सुबह आठ बजे स्कूल पहुंचे। गेट पर पहुंचते ही बच्चों का शिक्षकों ने फूलों से स्वागत किया। उसके बाद कक्षा में प्रवेश कराया गया। शिक्षकों ने स्कूलों को रंगोली से सजा रखा था। उसके बाद पहले दिन की बच्चों को पढ़ाई कराई गई।
ये भी पढे़ं : रामपुर: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फंदे पर लटक कर दी जान
