विरोध के बाद स्थगित हुआ मेयर का ताज चौक का नाम परिवर्तन कार्यक्रम

हल्द्वानी, अमृत विचार: बनभूलपुरा स्थित ताज चौक का सोमवार को नाम परिवर्तन का कार्यक्रम होना था। मेयर गजराज बिष्ट को नाम परिवर्तन कर इसका अनावरण करना था। सुबह 11 बजे से कार्यक्रम शुरू होना था। लेकिन इससे ठीक पहले मेयर ने आनन-फानन में कार्यक्रम स्थगित कर दिया। नगर निगम ने इसका नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम चौक रखने की घोषणा की थी। बताया जा रहा है कि एक समुदाय विशेष के कुछ लोगों के विरोध के चलते चौक का नाम परिवर्तन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। ताज चौक को छतरी चौराहा के नाम से भी जाना जाता है।
26 मार्च को नगर निगम कार्यालय में हुई बोर्ड बैठक में वार्ड-21 के पार्षद मोहम्मद गुफरान ने वार्ड-16 स्थित ताज चौक का नाम पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखने की मांग की थी। जिसे बोर्ड ने सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी थी। हालांकि यह ताज चौक उनके वार्ड में नहीं बल्कि बाजार वार्ड में आता है। सोमवार को नगर निगम अधिकारियों ने ताज चौक का नाम बदलने की पूरी तैयारी कर ली थी। ताज चौक को फूल-मालाओं से सजाया गया था।
साथ ही चौक के बीच में बनी चौकी पर पूर्व राष्ट्रपति का नाम भी लिख दिया गया था। मेयर गजराज बिष्ट को सोमवार सुबह 11 बजे इसका अनावरण कर चौक का नाम बदलना था, लेकिन जैसे ही एक समाज विशेष के लोगों को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि चौक का नाम बदलने से समाज को ठेस पहुंचेगी। इसके बाद नाम परिवर्तन के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। वहीं मामले में नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि ताज चौक का नाम बदला जाना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया है। जब इस मामले में मेयर गजराज बिष्ट से संपर्क करना चाहा लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।