Kanpur: जनता व मेयर दोनों को ’अंधेरे’ में रखे अफसर; बोले- सिर्फ 4 हजार लाइटें बंद...महापौर बोलीं- नहीं मानेंगे तुम्हारी रिपोर्ट

शहर में लगे 1.23 लाख मार्ग प्रकाश बिंदुओं की होगी जांच, स्विचमैन भी नपेंगे

Kanpur: जनता व मेयर दोनों को ’अंधेरे’ में रखे अफसर; बोले- सिर्फ 4 हजार लाइटें बंद...महापौर बोलीं- नहीं मानेंगे तुम्हारी रिपोर्ट

कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम का मार्गप्रकाश विभाग शहर की जनता को तो अंधेरे में रखे है इसके साथ ही शहर की महापौर की आंखों में भी धूल झोंकने का काम कर रहा है। गुरुवार को मार्गप्रकाश विभाग की समीक्षा में अफसरों ने जो रिपोर्ट महापौर प्रमिला पांडेय के सामने पेश की उसमें बताया कि शहर में 1.23 लाख लाइटों में सिर्फ 4153 लाइटें बंद हैं। रिपोर्ट देखकर महापौर भी चौंक गईं और मार्ग प्रकाश बिंदुओं की जांच के आदेश दे दिये। उन्होंने कहा कि दिनभर शिकायतें आती हैं। अब मैं और मेरे पार्षद आपकी रिपोर्ट की जांच करेंगे। हम तुम्हारे लोगों की रिपोर्ट नहीं मानेंगे। 

नगर निगम मुख्यालय स्थित समिति कक्ष में महापौर की अध्यक्षता में मार्ग प्रकाश विभाग की बैठक हुई। प्रभारी मार्ग प्रकाश आरके पाल और उनकी टीम के साथ हुई बैठक महज 15 मिनट में ही खत्म हो गई। मार्ग प्रकाश के जोन प्रभारियों ने कहा कि केस्को की एबीसी लाईनों के कारण नगर निगम प्रकाश बिन्दुओं को लगाये जाने एवं कनेक्शन करने में परेशानी आ रही है। 

आपके स्विचमैन सो जाते, दूसरे जलाते हैं लाइट

प्रभारी ने बैठक के दौरान जोन 6 में तैनात आउटसोर्स कर्मचारी की शिकायत की। कहा कि यह फोन नहीं उठाते। इस पर महापौर ने कड़े निर्देश दिए कि जो भी कार्य नहीं कर रहे हैं, उन्हें तत्काल हटा दिया जाए। महापौर ने कहा कि आपके स्विचमैन सो जाते हैं, दूसरे को लगाकर लाइट बंद और चालू की जा रही है। पार्षदों से जानकारी ली जायेगी एवं गलत पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। प्रभारी ने बताया कि मार्ग प्रकाश विभाग में 195 स्विचमैन हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सेंट्रल को मिलेगी नई ट्रेनों की सौगात, जीएम ने किया निरीक्षण, गार्ड व चालक से मिलकर पूछी परेशानियां, पढ़ें पूरी खबर