वाराणसी में ED की छापेमारी, उद्योगपति झुनझुनवाला के घर और ऑफिस पर जारी है सर्च ऑपरेशन

वाराणसी में ED की छापेमारी, उद्योगपति झुनझुनवाला के घर और ऑफिस पर जारी है सर्च ऑपरेशन

वाराणसी। धन शोधन से जुड़े मामलों को लेकर ईडी ने देश के विभिन्न राज्यों में शुक्रवार को छापेमारी की। इसी कड़ी में यूपी के वाराणसी में ऑयल कंपनी के मालिक के घर और ऑफिस पर भी ईडी की टीम ने छापेमारी की। मिली जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम ने कंपनी के मालिक दीनानाथ झुनझुनवाला के नाटी इमली स्थित घर और आशापुर स्थित ऑयल मिल पर छापेमारी कर दस्तावेज की जांच के जुटी हुई है।

सूत्रों के अनुसार कंपनी के द्वारा बैंक से लिए गए करोड़ों रुपए के लोन मामले से जुड़े दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने छापेमारी में कंपनी से जुड़े दस्तावेजों के साथ कई लैपटॉप और फाइलों को अपने कब्जे में ले लिया है।

 गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में वाराणसी के उद्योगपति दीनानाथ झुनझुन वाला का नाम सामने आया था। ऐसे में प्रवर्तन दल की टीम ने उद्योगपति के जेवीएल एग्रो कंपनी के देशभर के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है। उत्तर प्रदेश सहित ईडी की टीम बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा और गुजरात के अलावा करीब 10 राज्यों में केस से जुड़े मामले में छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज कमिश्नरेट में लंबे समय से तैनात 259 उप निरीक्षकों हुआ तबादला, देखें सूची