सुल्तानपुर जेल में बंद पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह को हाईकोर्ट से मिली जमानत

सुल्तानपुर जेल में बंद पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह को हाईकोर्ट से मिली जमानत

सुल्तानपुर/लखनऊ। सुल्तानपुर जेल में बंद पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह (सोनू सिंह) को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीट ने जमानत दे दी है। पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह पर साल 2021 में दीवार गिराने और मारपीट के मामले को लेकर धनपतगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। बीते दिनों MP/MLA कोर्ट ने उन्हें और उनके एक साथी को डेढ़ वर्ष की सजा सुनाई थी। जिसके बाद सजा बहाली के आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई। जिसमें उन्हें हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है।

बता दें कि मायंग में तीन साल पूर्व बनारसी लाल की दीवार गिराने और घर में घुसकर पिटाई के मामले में लोअर कोर्ट से सजा के खिलाफ सेशन कोर्ट में दाखिल अपील खारिज होने के बाद पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू और अंशू सिंह उर्फ सूर्य प्रकाश सिंह ने 10 जून को एमपी-एमएलए की विशेष मजिस्ट्रेट की अदालत में सरेंडर कर दिया था।  

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज कमिश्नरेट में लंबे समय से तैनात 259 उप निरीक्षकों हुआ तबादला, देखें सूची

 

ताजा समाचार