Kanpur: 1.57 करोड़ की ठगी करने पर गुजरात के दो ठगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई...पुलिस अब संपत्तियों के बारे में जुटा रही जानकारी

हरबंश मोहाल थानाक्षेत्र की घटना, प्रभारी निरीक्षक ने दर्ज कराई रिपोर्ट

Kanpur: 1.57 करोड़ की ठगी करने पर गुजरात के दो ठगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई...पुलिस अब संपत्तियों के बारे में जुटा रही जानकारी

कानपुर, अमृत विचार। हरबंश मोहाल थानाक्षेत्र में रियल स्टेट कारोबारी को असली सोना दिखाकर नकली सोना बेचने के मामले में गुजरात के दो ठगों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। ये कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने की है। उनके अनुसार आरोपी अंतरराज्यीय स्तर का गिरोह संचालित कर रहे हैं। आरोपियों ने इससे पहले कई व्यापारियों के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस अब दोनों ठगों की संपत्तियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। 

गडरिया मोहाल निवासी रियल स्टेट कारोबारी संतोष के साथ 1.57 करोड़ रुपये की ठगी होने के बाद उन्होंने हरबंशमोहाल थाने में 16 अप्रैल 2023 को एफआईआर दर्ज कराई थी। मामला क्राइम ब्रांच ने जांच किया था। जिसमें तत्कालीन डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल और वर्तमान एडीसीपी क्राइम मनीष सोनकर की टीम ने 3 दिसंबंर 2023 को मुस्लिम चौकड़ी खसरा ग्राउंड भुज सिटी कच्छ गुजरात निवासी इशाक समा और आसापुर मंदिर खावड़ा कच्छ भुज गुजरात निवासी समा अली मामद जकरा को भुज से गिरफ्तार किया था। उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया गया था।

इशाक ने कारोबारी संतोष से हंसमुख भाई पटेल और समा अली मामद जकरा ने संजय पटेल बनकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया था। हरबंश मोहाल इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि इशाक समा और समा अली मामद जकरा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोनों नाम बदलकर कारोबारियों को ठगने का काम करते हैं।

असली सोना दिखा उन्हें पीतल बेच देते हैं। नाम बदलकर ठगी करने के कारण कोई अन्य कारोबारी इनका पता लगाकर एफआईआर दर्ज नहीं करा पाया है। ये इतने शातिर किस्म के अपराधी हैं। इनका संगठित गिरोह है, ये व्यापारियों और जनता को टारगेट बनाकर असली सोने के बिस्कुट दिखाकर धन हड़पते हैं और गायब हो जाते हैं। उनके अनुसार दोनों की संपत्तियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द आरोपियों की संपत्तियों का जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur: जरूरतमंद लोगों को बनाते निशाना: मंदिर में कराते शादी...रात में दुल्हन माल लेकर हो जाती फरार, बंटी बबली गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार