बरेली: 5 कुत्तों को मारकर दफनाया, आरोपी के खिलाफ X पर शिकायत

बरेली: 5 कुत्तों को मारकर दफनाया, आरोपी के खिलाफ X पर शिकायत

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। बरेली में पशु क्रूरता कम होने का नाम नहीं ले रही है। कभी गोवंशीय पशुओं के शव मिलते हैं तो कभी कुत्तों का खून बेचने का मामला सामने आता है। अब पांच कुत्तों को मार कर दफनाने का मामला सामने आ रहा है। जिसको लेकर एक युवक ने इसकी शिकायत एक्स पर की है। शिकायत होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर थाना बारादरी पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

एक्स पर एक्टिव रहने वाले हिमांशु पटेल नाम के युवक ने बरेली पुलिस आईजी बरेली समेत बीजेपी को एक्स पर पोस्ट किया है। हिमांशु पटेल ने ट्वीट कर बताया है कि थाना बारादरी क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी में तिरिया निवासी नासिर ने पांच पालतू कुत्तों को मार कर मिट्टी में दवा दिया है।

मामले को संज्ञान में लेकर पोस्टमार्टम कराकर कठोर कार्रवाई की मांग की है।। इस मामले में बरेली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक बारादरी बरेली को जांच कर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है।

यह भी पढ़ें- 'मुस्लिम लड़कियों का हिंदू लड़कों से प्रेम विवाह...', मौलाना तौकीर रजा बोले- साजिश के तहत हमारी बेटियों को किया जा रहा गुमराह