बरेली: बच्चा वार्ड के बाहर भरा गंदा पानी, संक्रमण का खतरा

बरेली: बच्चा वार्ड के बाहर भरा गंदा पानी, संक्रमण का खतरा

बरेली, अमृत विचार: जिले में मलेरिया का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार तक 248 मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हो चुकी है। रोग से बचाव करने की जिम्मेदारी जिन विभागों की है, वे इसकी रोकथाम को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। उनकी लापरवाही का अंदाजा बच्चा जिला अस्पताल में वार्ड के बाहर हुए जलभराव को देख कर लगाया जा सकता है।

दरअसल यहां पर पानी की पाइप लाइन में खराबी आने के कारण लगातार पानी बहकर वार्ड के बाहर ही एकत्र हो गया है। हैरत की बात यह है कि 26 बेड का वार्ड मरीजों से फुल है। ऐसे में अगर समय रहते जलभराव की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो इसमें मच्छरों के लार्वा पनपने लगेंगे, जिससे बच्चों और देखरेख करने वाले स्टाफ को भी संक्रमण होने का खतरा बना हुआ है।

एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि मरम्मत कार्य के चलते पाइप लाइन में खराबी आई है। कर्मचारियों को लाइन दुरुस्त कराने और जलभराव खत्म कराने का आदेश दिया गया है। जल्द ही समस्या दूर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली में दरोगा 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी थी रकम...भेजा जेल