बरेली: साक्षी मिश्रा और अजितेश पर पांच लाख की रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज 

एसएसपी के आदेश पर सुभाषनगर पुलिस ने की कार्रवाई

बरेली: साक्षी मिश्रा और अजितेश पर पांच लाख की रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज 

बरेली, अमृत विचार। पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में महिला और उसके पति के खिलाफ एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के आदेश पर सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुरम काॅलोनी निवासी आर्येंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं। आरोप है कि फेसबुक पर वीरसावरकर नगर निवासी साक्षी मिश्रा लगातार लम्बे समय से जातिगत उन्माद पैदा करने के उद्देश्य से पोस्ट व वीडियो डाल रही थीं। आरोप है कि सात जून को आर्येंद्र की पत्नी ने समझाने के उद्देश्य से वीडियो पर दो कमेंट कर दिए। इससे नाराज होकर उक्त महिला ने दोनों के परिवार के लोगों के फोटो फेसबुक पर डाल दिए और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगीं। 

आर्येंद्र के अनुसार वह अपने एक मित्र के साथ उसके घर वीरसावरकर नगर गये। साक्षी व उसका पति अजितेश चौराहे के पास खड़े मिल गये। उन लोगों से उन्होंने इस प्रकार के आचरण की शिकायत की तो आरोप है कि अजितेश ने पांच लाख रुपये की मांग की। धमकी भी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो पूरे परिवार का वीडियो डालकर बदनाम कर देंगे। एसएसपी के आदेश पर दोनों के खिलाफ रंगदारी मांगने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

ये भी पढ़ें-Bareilly News: भिटौरा में बनेगा बरेली का एक और कार्गो टर्मिनल