अमेठी: राज्य मंत्री ने भाजपा मंडल कार्यालय का किया उद्घाटन

अमेठी, अमृत विचार। शुकुल बाजार अमेठी क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री सुरेश पासी ने शुकुल बाजार भाजपा मंडल कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर जनमानस से अपील की कि कोविड-19 के नियमों का पालन करें यह वैश्विक महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है। कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता और बचाव …
अमेठी, अमृत विचार। शुकुल बाजार अमेठी क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री सुरेश पासी ने शुकुल बाजार भाजपा मंडल कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर जनमानस से अपील की कि कोविड-19 के नियमों का पालन करें यह वैश्विक महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है।
कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता और बचाव बहुत जरूरी है उन्होंने दो गज की दूरी और मास्क बहुत जरूरी बताते हुए जनमानस की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए आश्वासन दिया। उन्होंने कहा इन दिनों मैं बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव में व्यस्त हूं लेकिन फिर भी अपनी विधानसभा के लोगों को पर्याप्त समय दे रहा हूं और जनता की समस्याओं के निस्तारण हेतु तथा क्षेत्र के विकास हेतु समर्पित हूं उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई भी दी।
उन्होंने कहा इस कार्यालय के उद्घाटन से कार्यकर्ताओं को सहूलियत होगी तथा अपनी कोई भी समस्या मंडल कार्यालय पर आकर बता सकते हैं कार्यकर्ता ही नहीं शुकुल बाजार क्षेत्र की समस्त जनता अपनी समस्याओं को यहां आकर अंकित करा सकती है। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ ओंकार नाथ सिंह, मंडल अध्यक्ष शंकर बक्स सिंह, युवा भाजपा नेता विनय चौरसिया, युवा भाजपा नेता हरिकेश तिवारी सहित सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मास्क लाइट की रोशनी से जगमग होगा शुकुल बाजार
शुकुल बाजार अमेठी जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और राज्य मंत्री सुरेश पासी द्वारा शुकुल बाजार कस्बा में दर्जनों हाई मास्क लाइटें लगवाई जा रही हैं। जिसमें अटल बिहारी बाजपेई द्वार के पास एक हाई मास्क लाइट, कटरा चौराहा के पास एक हाई मास्क लाइट, शुकुल बाजार थाना परिसर में एक हाई मास्क लाइट, अंबेडकर चौराहा पर एक हाई मास्क लाइट, और सब्जी मंडी में एक हाई मास्क लाइट लगवाई गई। इसी तरह प्रमुख चौराहों और प्रमुख स्थलों पर हाई मास्क लाइट लगवाई जा रही हैं 40 फीट ऊंचे खंभे पर 6 एलईडी हाई मास्क हाइलोजन लगी हैं। जिस स्थान पर यह हाई मास्क लाइट लग रही हैं लगभग 100 से 150 मीटर तक क्षेत्रफल रोशनी से चकाचौंध रहेगा। क्षेत्रीय लोगों ने और कस्बा वासियों ने राज्यमंत्री के द्वारा लगवाई जा रही हाई मास्क लाइटों के प्रति राज्यमंत्री को आभार प्रकट किया एवं उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की।