Bareilly News: मई में 140 साल का रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचा, 1884 में पहुंचा था 46.7 डिग्री तक तापमान

Bareilly News: मई में 140 साल का रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचा, 1884 में पहुंचा था 46.7 डिग्री तक तापमान

बरेली, अमृत विचार। गर्मी में मई का महीना एक शताब्दी से भी ज्यादा समय से मुश्किल से गुजरता रहा है। जबकि इस साल मई में अधिकतम तापमान का 140 साल पुराना रिकॉर्ड टूटते-टूटते रह गया। अगर पारा 1.4 डिग्री और बढ़ता तो यह रिकॉर्ड टूट जाता।

मई 2024 के आखिरी दिन यानी 31 मई को अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो 29 मई 1884 को रिकॉर्ड किए गए 46.7 डिग्री सेल्सियस तापमान से सिर्फ 1.4 डिग्री कम था। 

मौसम विभाग के मुताबिक मई के महीने में मौसम के कई और आंकड़े चौंकाने वाले हैं। मई के महीने सर्दियों जैसा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 3 मई 1987 को 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा चुका है। मई में सर्वाधिक वर्षा का रिकॉर्ड भी हैरतअंगेज है। जबकि सर्वाधिक 69.4 मिमी बारिश 21 मई 2000 को रिकॉर्ड की गई थी। वहीं मई 2024 में 10 मिमी से भी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: बदलने लगा 'मौसम का मिजाज'...तेज हवा के साथ बारिश की संभावना