Route Diversion In Kanpur: चार जून को मतगणना को लेकर नौबस्ता हमीरपुर हाईवे का बदला रहेगा ट्रैफिक...कुछ इस तरह रहेगा डायवर्जन

मतगणना को लेकर नौबस्ता हमीरपुर हाईवे का बदला रहेगा ट्रैफिक

Route Diversion In Kanpur: चार जून को मतगणना को लेकर नौबस्ता हमीरपुर हाईवे का बदला रहेगा ट्रैफिक...कुछ इस तरह रहेगा डायवर्जन

कानपुर, अमृत विचार। चार जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना नवीन गल्लामंडी स्थल में की जाएगी। मतगणना के दौरान कर्मचारियों, प्रत्याशियों को आवागमन में कोई समस्या न हो, इसके लिए गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस ने नौबस्ता हमीरपुर हाईवे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निष्कर्ष निकला कि मतगणना के दौरान हाईवे पर भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा, जिस पर रूट डायवर्जन किया गया, जो इस प्रकार है।

भारी वाहनों का डायवर्जन 

- लखनऊ से हमीरपुर को जाने वाले सभी भारी वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन नौबस्ता से आगे नहीं जाएंगे, ऐसे वाहन नौबस्ता से सचेंडी, मूसानगर, भोगनीपुर होते हुए घाटमपुर की तरफ जाएंगे।
- घाटमपुर से कानपुर की तरफ आने वाले भारी वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन नौबस्ता की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन चौडगरा, मूसानगर, भोगनीपुर होते हुए जाएंगे।

हल्के वाहनों का डायवर्जन

- सभी हल्के वाहन नौबस्ता बंबा, वैष्णवी हॉस्पिटल से बाएं मुड़कर आवास विकास होते हुए समाधि पुलिया से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- सेन पश्चिमपारा चौकी से नौबस्ता की तरफ कोई भी हल्के वाहन नहीं जाएंगे, ऐसे वाहन सागरपुरी मोड़ से होते हुए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Dog Attack In Kanpur: गर्मी में कुत्ते हो रहे हिंसक...बच्चे की जान लेने के बाद अब तीन लोगों को कुत्ता, लोग घरों में कैद रहने को मजबूर