Kannauj: बकाये में कटी छिबरामऊ कृषि विभाग कार्यालय की बिजली; पांच दिन से मृदा परीक्षण का काम ठप, गर्मी से बेहाल कर्मचारी
कन्नौज, अमृत विचार। इस भीषण गर्मी में छिबरामऊ स्थित इप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय की बिजली बकायेदारी में काट दी गई है। इस कारण यहां स्थित मृदा परीक्षण का कामकाज पांच दिन से ठप है जबकि यहां काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी गर्मी के मौसम में पसीना बहाने को मजबूर हैं। जिला कृषि अधिकारी ने इस संबंध में लखनऊ स्थित मुख्यालय में लिखा पढ़ी करने के साथ ही स्थानीय बिजली अधिकारियों से मौसम व काम के दृष्टिगत कनेक्शन जोड़े जाने का अनुरोध किया है।
जिला कृषि अधिकारी आवेश सिंह ने बताया कि छिबरामऊ स्थित उक्त कार्यालय में ही मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का संचालन हो रहा है जहां दो लोगों का स्टाफ है। बिजली कनेक्शन भी प्रयोगशाला के नाम से ही है। अभी तक विभाग द्वारा जिले पर बिजली खपत का पैसा भेजा जाता था जिससे भुगतान करा दिया जाता था। अब यह व्यवस्था सीधे मुख्यालय से कर दी गई है। बिल का विवरण वहां भेजा जाता और सीधे ऑनलाइन भुगतान किया जाता है।
मार्च 24 तक कार्यालय पर बिजली की लगभग 90 हजार रुपया बकाया था। इसको लेकर लिखापढ़ी की जा चुकी है। संभवत: बिल जमा हो चुका है जिसके साक्ष्य मंगाए गए हैं। अभी तक साक्ष्य न मिल पाने से विभाग ने कनेक्शन काट दिया है जिससे कार्यालय का कामकाज ठप हो गया है तथा यहां कार्यरत कृषि विभाग समेत प्रयोगशाला के कुल करीब छह लोगों के स्टाफ को भी भीषण गर्मी से जूझना पड़ रहा है।
साथ ही मृदा परीक्षण का काम भी ठप हो गया है। बताया कि संबंधित अवर अभियंता व एसडीओ से बातचीत की जा रही है कि मुख्यालय लिखापढ़ी कर बिल भुगतान का विवरण मंगाया गया है। गर्मी को देखते हुए तथा सरकारी काम प्रभावित न हो इसलिए फिलहाल कनेक्शन जोड़ दिया जाए।