यूपी में 12वीं के टॉपर छात्रों के लिए आगे की पढ़ाई होगी आसान, इस स्कॉलरशिप योजना में मिलेंगे प्रतिवर्ष 80 हजार रुपये

अमृत विचार लखनऊ। 12वीं की परीक्षा में विज्ञान विषय के टॉपर छात्रों के लिए केन्द्र सरकार की ।(Inspire Scholarship) योजना काफी कारगर साबित होगी। योजना में चयनित छात्रों को 80 हजार रुपये प्रति वर्ष स्कॉरशिप मिल सकेगी। लेकिन इस योजना का लाभ वही छात्र उठा सकते हैं जिन्होंने शैक्षिक सत्र 2023-24 की परीक्षा पास की हो। यदि इससे पहले का कोई छात्र आवेदन करता है तो वह स्वीकार नहीं किया जायेगा। दरअसल केन्द्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Technical Education, Science and Technology, Government of India) की इस योजना के माध्यम से विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा में रुचि रखने वाले होनहार छात्र छात्राओं को आगे की पढ़ाई की पढ़ाई आसान हो सके ऐसा प्रयास किया गया है। लाभ पाने वाले छात्र इंजीनियरिंग, मेडिकल के साथ डिग्री कोर्स व पीजी तक पढ़ाई कर सकेंगे।
इस तरह से मिलती है स्कॉलरशिप
आवेदन करने के बाद पात्र छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप धनराशि 5 हज़ार प्रति माह के हिसाब से प्रति वर्ष 60 हज़ार रुपये मिलता है। इसके बाद प्राकृतिक और बुनियादी विज्ञान में बैचलर डिग्री व मास्टर डिग्री करने वाले छात्र छात्राओं के लिए 20 हज़ार रुपये भारत के किसी मान्यता प्राप्त रिसर्च सेन्टर में सक्रिय गाइड के मार्गदर्शन में अनिवार्य समर रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए मिलते हैं। इस तरह से कुल 80 हजार रुपये प्रतिवर्ष मिलते हैं।
इन विषय के छात्रों को मिलेगा लाभ
फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोकेमिस्ट्री, मैथ्स ,जूलॉजी ,बायोलॉजी ,स्टेटिस्टिक्स ,जियोलॉजी, एस्ट्रोनॉमी ,इलेक्ट्रानिक्स ,बॉटनी, एंथ्रोपोलॉजी,माइक्रोबायोलॉजी, जियोफिजिक्स, एटमोस्फियरिक साइंस, ओशनिक साइंस, एस्ट्रोफिजिक्स, इकोलॉजी, मरीन बायोलॉजी, जेनेटिक्स, बायोफिजिक्स।
जल्द ही शुरू होंगे आवेदन
इस वर्ष के इंस्पायर स्कॉलरशिप के ऑनलाइन आवेदन की तिथि की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन छात्रों को वेबसाइट https://www.online-inspire.gov.in को चेक करते रहना होगा।
इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए जरूरी दस्तावेज
- - पासपोर्ट साइज तस्वीर 50 केवी
- - केंद्रीय या राज्य बोर्ड द्वारा जारी इंटरमीडिएट का प्रमाण पत्र
- - जन्म तिथि के प्रमाण के लिए कक्षा 10 वीं का सर्टिफिकेट, मार्कशीट
- - एससी एसटी, ओबीसी आवेदकों के लिए जाति प्रमाण पत्र
- - एसबीआई बैंका खाता अनिवार्य
ये भी मानक पूरे हों
आवेदक की उम्र 17 से 22 वर्ष होनी चाहिए। कक्षा 12वीं में आवेदक अपने कुल अंकों के साथ 1% मेधावी छात्रों में से एक होना चाहिए। 12 वीं कक्षा पास करने के एक वर्ष के अंदर आवेदकों को प्राकृतिक और बुनियादी विज्ञान जैसे बीएससी, एमएससी, या एमएस कोर्स मे दाख़िला लेना जरूरी है। ऐसे उम्मीदवार जो आईआईटी जेईई के टॉप 10,000 रैंक और प्राकृतिक और एआईईईई और सीबीएसई मेडिकल (एआईपीएम-नेट ) में शीर्ष 20,000 रैंक प्राप्त करने के बाद प्राकृतिक और बुनियादी विज्ञान में दाख़िला ले रहे हैं।
कोट.............
"केन्द्र सरकार की इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना 12वीं टॉपर बच्चों के लिए है। इसमें सभी बोर्ड के बच्चे आवेदन कर सकते हैं। पात्र छात्र-छात्राओं को 5 वर्षों तक 80 हजार रुपये प्रति वर्ष के हिसाब मिलेंगे"
डॉ. दिनेश कुमार मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी
ये भी पढ़े:-यूपी में आउट ऑफ स्कूल बच्चों को स्कूल पहुंचाने का आदेश, सड़क पर भीख मांगते बच्चों के लिए जिम्मेदार कौन?