Lucknow News : दुकान का ताला तोड़कर 3.75 लाख का सामान लूटा

Lucknow, Amrit Vichar : गाजीपुर के भूतनाथ मार्केट में राशन कारोबारी की दुकान का दिन दहाड़े ताला तोड़कर दबंग 3.75 लाख रुपये का सामान लूट ले गये। इस मामले में पीड़ित ने गाजीपुर थाने में एक नामजद समेत कई अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मौलवीगंज रथखाना निवासी अंजुम के मुताबिक उनकी राशन की दुकान गाजीपुर थानाक्षेत्र के भूतनाथ मार्केट स्थित गांधी मार्केट में है। अंजुम ने बताया कि 20 फरवरी की दोपहर में बड़े भाई शकील अहमद कुछ बदमाशों के साथ दुकान का ताला तोड़कर वहां रखा 3.75 लाख रुपये का राशन व अन्य सामान उठा ले गया। इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। चोरी की सूचना पर पहुंचा तो देखा वहां नया ताला लगा था। अंजुम के मुताबिक घटना को शकील उनके बेटे फराज अहमद और अन्य साथियों ने अंजाम दिया। इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : पांच कर्मचारियों ने मिलकर उड़ाई 13.56 लाख की शराब