पिता को पता चली बेटे की सच्चाई, समलैंगिक दोस्त के साथ मिलकर कर दी हत्या... कहानी जानकर कांप जाएगी रूह
मथुरा- युपी में मथुरा के राया थाना क्षेत्र में गत चार मई को एक बक्से में अधजला शव मिला था। पुलिस ने 10 दिन के बाद इस मामले का खुलासा कर दिया है। बेटे अजीत ने ही अपने पिता मोहनलाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। दरअसल अजीत का कृष्णा नामक युवक से समलैंगिक संबंध था। एक दिन पिता ने अजीत और कृष्णा को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद से वह अजीत की हरकतों का विरोध करने लगे।
इस बात को लेकर घर में आए दिन झगड़ा होता रहता था। तंग आकर बेटा अजीत ने पिता की हत्या कर दी और शव बक्से में भरकर जला दिया। इस वारदात में कृष्णा ने अजीत का साथ दिया। पुलिस ने दोनों समेत चार लोगों अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मोहनलाल 23 साल का बेटा अजीत समलैंगिक है। अजीत का अपने दोस्त कृष्णा से संबंध था। पिता ने इस बात का जब विरोध किया।
पिता से नाराज होकर बेटे अजीत ने दोस्त कृष्णा के साथ मिलकर अपने ही पिता का मर्डर प्लान तैयार किया। दो और साथियों लोकेश और दीपक को भी साथ में शामिल किया। इन लोगों ने 2 मई को घर में घुसकर मोहनलाल की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद दिन 3 मई की रात डेड बॉडी को बक्से में भरकर सुनसान जगह ले गए और आग में जला दिया।
कुछ स्थानीय लोगों ने बक्से को देखकर आग को बुझाया। जब अंदर अधजला शव देखकर सबके होश उड़ गए। पुलिस ने लगे आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की मदद से छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने जांच के बाद लोकेश और दीपक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। और हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- मथुरा: बांके बिहारी दर्शन के लिए गलियों में लंबी कतारें, भीड़ देखकर पुलिस के हाथ-पांव फूले