किच्छा: स्लॉटर हाउस ठेकेदार की मनमानी से भड़के मीट विक्रेता

किच्छा, अमृत विचार। स्लॉटर हाउस ठेकेदार पर मनमानी करने तथा नियम विरुद्ध अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए तमाम मीट विक्रेताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ठेकेदार के विरुद्ध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई किए जाने तथा पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
इस दौरान मीट विक्रेताओं के साथ उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार ने वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी और जल्द जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
स्लॉटर हाउस ठेकेदार एवं मीट विक्रेताओं के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विगत लंबे समय से चल रहा विवाद लगातार तूल पकड़ रहा है। शनिवार की दोपहर वरिष्ठ मीट कारोबारी हाजी इदरीश कुरैशी एवं मंडी समिति के पूर्व डायरेक्टर मोहम्मद आरिफ कुरैशी के नेतृत्व में तमाम मीट विक्रेता उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने स्लॉटर हाउस ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
नगर पालिका के निवर्तमान सभासद मोहम्मद आरिफ गुड्डू एवं वहीद पहलवान ने आरोप लगाया कि नगर पालिका द्वारा स्लाटर हाउस के दिए गए ठेके में 100 रुपए प्रति जानवर शुल्क वसूलने का निर्देश दिया गया है जबकि ठेकेदार द्वारा मनमानी कर 12 सौ रुपए से लेकर 15 सौ रुपए तक का प्रति जानवर का अवैध शुल्क वसूला जा रहा है।
मीट विक्रेताओं से वार्ता करते हुए उप जिला अधिकारी कौस्तुभ मिश्रा एवं तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी में पूरे मामले की जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर हाजी इदरीश कुरैशी, वहीद पहलवान, मोहम्मद आरिफ कुरैशी, दानिश कुरेशी, मोहम्मद आरिफ गुड्डू, इकबाल कुरैशी, मोहम्मद शरीफ कुरैशी, शमशाद कुरैशी, छोटा कुरैशी, हाजी रफीक कुरैशी, असलम कुरैशी, छोटू कुरेशी, मोहम्मद आमिर कुरैशी, जबर कुरेशी, शरीफ कुरैशी, पप्पू कुरैशी, सुहेल कुरेशी, आसिफ कुरैशी आदि मौजूद रहे।