पुराने रजिस्ट्रार कार्यालय में 15 अधिवक्ताओं के चैम्बर में लगी आग
चैम्बर में रखे दस्तावजे और कम्प्यूटर जलकर राख, दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

अमृत विचार, लखनऊ। वजीरगंज कोतवाली अंतर्गत पुरानी रजिस्ट्री कार्यालय स्थित अधिवक्ताओं के चेंबर में शुक्रवार अलसुबह आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि चेंबर में रखे कुर्सी, मेज, कंप्यूटर समेत दस्तावेज जलकर राख हो गए। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने सवा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तकरीबन 15 चेंबर जलकर राख हो गए थे।
तारों से निकल रही थी चिंगारी
मुख्यशमन (सीएफओ) मंगेश कुमार के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब 3.11 बजे दमकल विभाग के कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के पुरानी रजिस्ट्री कार्यालय के पास स्थित एक मकान में आग लगी हुई है। जानकारी मिलते ही चौक फायर स्टेशन से दो और एक अमीनाबाद से दमकल गाड़ी घटनास्थल पर रवाना की गई। सीएफओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया से तार से निकली स्पार्किंग के चलते आग पुराने रजिस्ट्री कार्यालय के बगल अधिवक्ताओं के चैम्बरों में अग्निकांड की घटना हुई है। लगातार स्पार्किंग होने पर फौरन विद्युत आपूर्ति को बंद कराया गया।
दो टीमों में बट कर शुरू हुआ राहत कार्य
आग की भयावहता को देख दमकल कर्मी दो टीमों में बट गए। पहली टीम एफएसओ हजरतगंज रामकुमार रावत व दूसरी टीम ने एफएसओ चौक पुष्पेंद्र कुमार के नेतृत्व में दोनों ओर से आग बुझाना शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद सवा घंटे में दमकल कर्मियों ने चार गाड़ियों से आग पर काबू पा लिया। अग्निकांड में कोई जनहानी नहीं हुई है, लेकिन चेंबर में रखे फर्नीचर, कंप्यूटर व अन्य सामान जल कर राख हो गया।