Lok Sabha Election 2024: पोस्टल बैलेट से पांच से सात मई तक होगा मतदान...ये लोग घर में ही करेंगे अपने मत का प्रयोग

उन्नाव में पोस्टल बैलेट से पांच से सात मई तक होगा मतदान

Lok Sabha Election 2024: पोस्टल बैलेट से पांच से सात मई तक होगा मतदान...ये लोग घर में ही करेंगे अपने मत का प्रयोग

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव में पांच से सात मई के बीच पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जायेगा। इसके तहत 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, दिव्यांगजन व कोविड-19 से संक्रमित मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग कराया जायेगा। 

यह जानकारी प्रभारी अधिकारी (अनुपस्थित मतदाता) सहायक अभिलेख अधिकारी देवेंद्र सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट से मतदान कराने के लिये गठित पोलिंग पार्टियां पांच मई को रवाना होंगी। जो इसी दिन मतदाताओं के घर पहुंचकर उनसे मताधिकार का प्रयोग कराएंगे।

पोस्टल बैलेट से मतदान कराने का सिलसिला सात मई तक जारी रहेगा। इस दौरान पोलिंग पार्टियों को प्राप्त होने वाली वोटरलिस्ट में शामिल सभी मतदाताओं के यहां दस्तक देने पहुंचना होगा। पोलिंग पार्टियों से प्राप्त होने वाले इस्तेमाल किये गये बैलेट पेपर को प्रतिदिन निर्धारित समयावधि में सहायक रिटर्निंग आफीसर के माध्यम से कोषागार में डबल लाक में सुरक्षित रखवाना होगा।

ये भी पढ़ें- Triple Talaq: उन्नाव में पति ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला...चाेरी-छिपे किया दूसरा निकाह, पीड़िता ने एसपी ऑफिस में की शिकायत