बाराबंकी: 20 साल की उम्र में लेफ्टिनेंनट बनकर देवांश मे रचा इतिहास, युवाओं के लिये बने प्रेरणा

बाराबंकी: 20 साल की उम्र में लेफ्टिनेंनट बनकर देवांश मे रचा इतिहास, युवाओं के लिये बने प्रेरणा

बाराबंकी, अमृत विचार। जहाजों को जो डुबा दे, वो तूफान कहलाते हैं। तूफानों से जो टक्कर लेकर, आगे बढ़ जाए उसे ही नौजवान कहते हैं। कुछ ऐसा ही जज्बा बाराबंकी के निवासी देवांश मिश्रा का। देवांश मिश्रा ने मात्र 20 साल की उम्र में लेफ्टीनेंट बनकर बाराबंकी जिले का नाम रोशन किया है।

देवांश मिश्रा के पिता अनिल मिश्रा पेशे से डाक्टर हैं और मां गीता मिश्रा गृहणी हैं। जबकि उनकी दो बहनें हैं ऐश्वर्या मिश्रा और सौम्या मिश्रा। अशोक चक्र विजेता मेजर मोहित शर्मा और लांस नायक मोहन नाथ गोस्वामी उनके आदर्श हैं, जिनको देकखर उनके अंदर भी आर्मी में जाने का जज्बा आया।

देवांश मिश्रा ने बताया कि वह NDA भी क्वालीफाई कर चुके थे। उसमें उनकी ऑल इंडिया 411 रैंक आई थी। लेकिन उस समय कुछ मेडिकल इश्यू के चलते वह NDA ज्वाइन नहीं कर पाये। जिसकी वहज से उन्हें एक साल इंतजार करना पड़ा। उसके बाद उन्होंने सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा CDSE दी और उसे पास करके यह कामयाबी हासिल की। उन्होंने पहली ही बार में 109वीं रैंक लाकर लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है।

देवांश मिश्रा ने बताया कि उन्होंने इंटरमीडियट तक की शिक्षा शहर के बड़ेल स्थित श्री साई इंटर कॉलेज में ग्रहण की। जीवन की चुनौतियों ने ही उन्हें मजबूत बना दिया। उन्होंने बताया कि कड़ी मेहनत और आगे बढ़ने का जज्बा हो तो जीवन में कोई भी काम मुश्किल नहीं है।

इंटरमीडिएट के बाद से ही उन्होंने मन बना लिया था कि उन्हें आर्मी में ही जाना है। इसलिए वह पूरी तरह से इसी क्षेत्र में मेहनत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह एक मिडिल क्लास फैमिली से हैं। इसलिए उनके पास ज्यादा ऑपशन नहीं थे। सफल होकर अपना लक्ष्य पाना ही उनके पास मात्र एक विकल्प था।

यह भी पढ़े : लोकसभा चुनाव 2024: गरजेंगे मोदी, योगी, नड्डा! तो राहुल, प्रियंका और अखिलेश भी भरेंगे हुंकार

ताजा समाचार

कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर
Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: 2 दिन पहले भाभी ने घर पर लगाई थी फांसी, परिजन बोले- सदमे में था, जानिए पूरा मामला
Hardoi News : सीतापुर से चोरी हुआ था बच्चा, हरदोई पुलिस ने आंध्र प्रदेश से किया बरामद
बच्चों में पेट दर्द की बढ़ती समस्या, जांच में बीमारी का नहीं चलता पता, SGPGI के डॉ. अजय ने बताई वजह
प्रयागराज : संविदात्मक विवाद में दाखिल रिट याचिका में नए अधिकारों की मांग स्वीकार्य नहीं