Bareilly: शहला ताहिर पर अधिकारी क्यों मेहरबान? करोड़ों की नहीं की वसूली, अभिलेखों के साथ लखनऊ तलब

नवाबगंज की पूर्व चेयरमैन शहला के कार्यकाल की जांच में 47.11 करोड़ से अधिक का घपला पकड़ा था

Bareilly: शहला ताहिर पर अधिकारी क्यों मेहरबान? करोड़ों की नहीं की वसूली, अभिलेखों के साथ लखनऊ तलब
शहला ताहिर(फाइल फोटो)

बरेली, अमृत विचार: ऑडिट रिपोर्ट में अनियमितताएं पकड़े जाने पर नवाबगंज की नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरमैन शहला ताहिर से तीन साल बाद भी 47.11 करोड़ रुपये अधिक की वसूली नहीं की गई है। इस पर विधान परिषद सचिवालय की समिति ने नाराजगी जताई है और संबंधित अधिकारी को मामले से जुड़े सभी अभिलेखों सहित समिति के समक्ष लखनऊ में तलब किया है। समिति 11 मार्च को सुनवाई करेगी। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को भी समिति के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

नगर विकास अनुभाग के विशेष सचिव सत्य प्रकाश पटेल ने 4 मार्च को डीएम को पत्र भेजा है। इसके अनुसार अनु सचिव विधान परिषद सचिवालय समिति अनुभाग-2 लखनऊ ने 29 फरवरी को पत्र भेजा था। इस पत्र में बताया गया है कि उप्र विधान परिषद की विकास प्राधिकरणों, आवास विकास परिषद, जिला पंचायतों और नगर निगमों में व्याप्त अनियमितताओं पर अंकुश लगाने और जांच करने के संबंध में समिति की 11 मार्च की दोपहर 12 बजे से बैठक होनी है। उसमें विभागीय रिपोर्ट सहित साक्ष्य के लिए हिस्सा लेने को कहा गया है।

इस मामले में बताया है कि शहला ताहिर तत्कालीन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के संपूर्ण कार्यकाल का ऑडिट कराया गया। ऑडिट में 47 करोड़ 11 लाख 32 हजार 65 रुपये की वित्तीय अनियमितताएं पकड़ी गईं। शहला ताहिर की ओर से वर्ष 2012 से 2017 तक की गई अनियमितता की जांच आर्थिक अपराध शाखा से भी कराई गई। विशेष सचिव ने डीएम से कहा कि मामले से संबंधित अधिकारी को बैठक में समस्त अभिलेखों सहित उपस्थित रहने के लिए निर्देशित करें और उस अधिकारी का नाम, पदनाम और मोबाइल नंबर शासन को ई-मेल आईडी पर 8 मार्च तक उपलब्ध कराएं।

यह भी पढ़ें-  Bareilly: एडीयूएआई समिट 2025...प्रौद्योगिकी आधारित पहचान बना रहा फ्यूचर विश्वविद्यालय