बदायूं: प्रशिक्षण से गायब 10 माइक्रो ऑब्जर्वर पर होगी कार्रवाई

बदायूं: प्रशिक्षण से गायब 10 माइक्रो ऑब्जर्वर पर होगी कार्रवाई

बदायूं, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव में ड्यूटी करने वाले कार्मिकों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया  जा रहा है। पहले दिन ऑर्ब्जवर द्वारा माइक्रो आर्ब्जवर को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें छह माइक्रो ऑर्ब्जवर अनुपस्थित रहे। इन सभी का कार्मिक अधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही जवाब न दिए जाने की दशा में कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है।

डायट स्थित ऑडिटोरियम में मंगलवार के लिए माइक्रो आर्ब्जवर के लिए चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें माइक्रो आर्ब्जवर के तहत नामित विभिन्न बैंकों  कर्मचारी और  अधिकारी लोकेश चंद्र बाथम, इंद्रपाल शर्मा, सोनवीर सिंह, आलोक दक्ष, घनश्याम सिंह चौहान, हेमेंत कुमार,  जय प्रकाश मौर्य, संजय कुमार, संदीप महरौलिया और कुंदन कुमार माथूरी अनुपस्थित रहे। फोन किए जाने की दशा में किसी ने फोन रिसीव नहीं किया तो कोई फोन बंद कर बैठ गया।  

प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले माइक्रो आर्ब्जवर का कार्मिक अधिकारी केशव कुमार ने स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है। वहीं प्रशिक्षण के दूसरे दिन  पीठासीन व मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण में चुनाव संबंधी नियमों से अवगत कराया। कार्मिक अधिकारी ने कहा कि किसी भी बूथ पर बिना मॉक पोल के मतदान शुरू नहीं किया जाएगा। 

जिस मतदाता का सूची में नाम दर्ज होगा उसे ही मतदान करने की  अनुमति दी जाएगी। वहीं शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में कार्मिकों को ईवीएम के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई। जिला पंचायत राज अधिकारी ने भी ईवीएम संबंधी जानकारी जानकारी कार्मिकों को दी। इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय की प्रविष्टियों का हुआ मिलान
जिला पंचायत सभागार में व्यय प्रेक्षक आर कुमारन ने निर्वाचन व्यय का अनुवीक्षण में लगीं टीमों व्यय रजिस्टर की जाच प्रतिदिन करते रहने के आदेश दिए। उन्होंने निर्देशित किया सभी प्रकार के लेन-देन बैंक खाते के माध्यम से होना है।  जिससे कैश रजिस्टर, बैंक रजिस्टर एवं व्यय रजिस्टर की प्रविष्टियों का मिलान होता रहे। प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किये जाने के समय जो बैंक खाता दिया गया हो वह पृथक् एवं नया होना चाहिए।  उसी खाते के माध्यम से सभी प्रकार के व्यय व्यवस्थित किये जाने चाहिए।

प्रेक्षक व प्रत्याशियों की मौजूदगी में हुआ ईवीएम का द्वितीय व अंतिम रेंडोमाइजेशन
सामान्य निर्वाचन प्रेक्षक केके सुदामा राव व  बदायूं संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों व निर्वाचन अभिकर्ताओं की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में ईवीएम का द्वितीय व अंतिम रेंडमाइजेशन का कार्य संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रथम रेंडमाइजेशन 6 अप्रैल  को हुआ था। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी,प्रत्याशी व निर्वाचन अभिकर्ता मौजूद रहे। 

ये भी पढ़ें- बदायूं: शासन की व्यवस्था में सेंध, सचिव और प्रधान ने ऑनलाइन की जगह कर दिया मैनुअल भुगतान