रानीखेत: समिति सदस्यों व परिजनों ने किया चुनाव बहिष्कार

रानीखेत: समिति सदस्यों व परिजनों ने किया चुनाव बहिष्कार

रानीखेत, अमृत विचार। रानीखेत छावनी की सिविल एरिया को नगर पालिका चिलियानौला में मिलाने की मांग को लेकर रानीखेत विकास संघर्ष समिति के सदस्यों और उनके परिजनों ने लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लिया। संघर्ष समिति के संयोजक मंडल ने पूर्व में ही चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया था।

इस बावत संयुक्त मजिस्ट्रेट से पूर्व में हुई उनकी वार्ता विफल रही थी। नगर पालिका की मांग को लेकर समिति के बैनर तले एक साल तक धरना भी दिया गया। आंदोलनकारियों का कहना था कि छावनी परिषद में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। चिलियानौला नगर पालिका में वह लोग सिविल एरिया को शामिल करने की मांग कर रहे थे, लेकिन धरने के बावजूद मांग पूरी नहीं हो सकी।

आचार संहिता लगने से पहले ही संयोजक मंडल ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया था। इसके लिए लोगों को भी जागरूक किया गया। इस बीच प्रशासन ने भी उन्हें मनाने का प्रयास किया, लेकिन आंदोलनकारी फैसले पर अडिग रहे। संयोजक मंडल के गिरीश भगत ने बताया कि संघर्ष सदस्यों और उनके परिजनों के अलावा कई अन्य लोगों ने भी मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लिया है।