रानीखेत: द्वाराहाट थाने में तैनात कांस्टेबल नवीन कन्याल का निधन
On
रानीखेत, अमृत विचार। द्वाराहाट थाने में तैनात कांस्टेबल नवीन कन्याल (46 वर्ष) अपने आवास पर मृत मिले। जानकारी मिलने पर द्वाराहाट पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा।
पोस्टमार्टम के बाद रानीखेत कोतवाली में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, सीओ विमल प्रसाद, कोतवाल अशोक धनखड़, अवनीश कुमार व जवानों ने दिवंगत कांस्टेबल को अंतिम सलामी दी। तत्पश्चात शव उनके पैतृक गांव डीडीहाट भेजा गया। थाना रानीखेत के अनुसार नवीन कन्याल थाना द्वाराहाट में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे।
विगत रात्रि अचानक उनका स्वास्थ्य खराब हो गया। सुबह वह अपने कमरे में मृत पाए गए। मृतक नवीन कन्याल मूल रूप से डीडीहाट के रहने वाले थे। वर्तमान में उनकी पत्नी, बेटा और बेटी काशीपुर में रहते हैं।