रानीखेत: द्वाराहाट थाने में तैनात कांस्टेबल नवीन कन्याल का निधन

रानीखेत: द्वाराहाट थाने में तैनात कांस्टेबल नवीन कन्याल का निधन

रानीखेत, अमृत विचार। द्वाराहाट थाने में तैनात कांस्टेबल नवीन कन्याल (46 वर्ष) अपने आवास पर मृत मिले। जानकारी मिलने पर द्वाराहाट पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा।

पोस्टमार्टम के बाद रानीखेत कोतवाली में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, सीओ विमल प्रसाद, कोतवाल अशोक धनखड़, अवनीश कुमार व जवानों ने दिवंगत कांस्टेबल को अंतिम सलामी दी। तत्पश्चात शव उनके पैतृक गांव डीडीहाट भेजा गया। थाना रानीखेत के अनुसार नवीन कन्याल थाना द्वाराहाट में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे।

विगत रात्रि अचानक उनका स्वास्थ्य खराब हो गया। सुबह वह अपने कमरे में मृत पाए गए। मृतक नवीन कन्याल मूल रूप से डीडीहाट के रहने वाले थे। वर्तमान में उनकी पत्नी, बेटा और बेटी काशीपुर में रहते हैं।

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश