Bareilly News: दूसरे समुदाय की युवती के साथ जा रहे युवक के हाथ में कलावा बंधा देखकर मारपीट, 20-25 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
बरेली, अमृत विचार। कंपनी के काम से दूसरे समुदाय की युवती के साथ जा रहे युवक के हाथ में कलावा बंधा देखकर पीर बहोड़ा में कई लोगों ने मारपीट कर दी। मौके पर पहुंची इज्जतनगर पुलिस युवक और उससे मारपीट करने वाले छह आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई और उनका शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया। वीडियो बना रहे व्यक्ति छह लोगों को छोड़ दिया।
इज्जतनगर की छोटी विहार में रहने वाले आनंद ने बताया कि वह फिनिक्स मॉल में एक कंपनी में काम करते हैं। कंपनी के काम से 14 अप्रैल को वह दूसरे समुदाय की अपनी सहकर्मी के साथ जा रहे थे। पीर बहोड़ा मजार के पास वहां मौजूद लोगों ने उनके हाथ में कलावा बंधा देखकर उनका और युवती का नाम पूछा। इसके बाद उन पर हमला कर दिया। वह बताते रहे कि वह कंपनी के काम से आए हैं लेकिन आरोपियों ने एक नहीं सुनी। उसे टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी भी दी। किसी तरह भागकर वह थाना इज्जतनगर पहुंचे और शिकायत की।
पुलिस ने इस मामले में 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मौके पर पकड़े गए मोहम्मद शमीम उर्फ बॉबी, अजहरुद्दीन, जुनैद, शाकिब, मोहम्मद अजमल, मोहम्मद रिजवान का शांति भंग करने के आरोप में चालान किया है। पुलिस के मुताबिक कई आरोपी भाग भी गए।
गुस्सा : आरोपियों पर की जाए सख्त कार्रवाई
नाथ नगरी बरेली बचाओ समिति समेत कई हिंदू संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संगठनों का कहना है कि युवक युवती को छोड़ने जा रहा था। हाथ में कलावा बंधा होने की वजह से उस पर हमला कर दिया गया। आरोपियों ने दंगा भड़काने की कोशिश की है। उन्होंने एक्स पर पुलिस अधिकारियों से झूठी शिकायत कर आरोपियों का सहयोग करने वाले युवक के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है।
एक युवक आरोपियों को छोड़ने का दबाव बना रहा था, इन्कार करने पर उसने एक्स पर शिकायत की है। उसके आरोप निराधार हैं। रिपोर्ट दर्ज कर छह लोगों का शांति भंग करने के आरोप में चालान किया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। - जयशंकर सिंह, इंस्पेक्टर इज्जतनगर
ये भी पढे़ं- Bareilly News: पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने हर माह बिजली बिल न बनाने पर अफसरों को लगाई फटकार