रामपुर: अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट मामले में दो गवाह हुए उन्मोचित

एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल में अब 10 अप्रैल की लगी तारीख

रामपुर: अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट मामले में दो गवाह हुए उन्मोचित

रामपुर, अमृत विचार। सपा नेता आजम खां के बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट मामले में  सोमवार को सुनवाई हुई। अब इस मामले में 10 अप्रैल को सुनवाई होगी। अभियोजन की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र के बाद दो गवाहों को उन्मोचित कर दिया गया है।

भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने 30 जुलाई वर्ष 2019 को सिविल लाइंस कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें भाजपा विधायक ने अब्दुल्ला पर अलग-अलग जन्मतिथि से दो पासपोर्ट बनवाने का आरोप लगाया था। आरोप है कि एक पासपोर्ट में जन्मतिथि एक जनवरी 1993 है, जबकि दूसरे पासपोर्ट में जन्मतिथि 30 सितंबर 1990 दर्ज है। 

पुलिस ने जांच के बाद अब्दुल्ला के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिए थे। इसकी सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है। बचाव पक्ष की ओर से गवाही चल रही है। सोमवार को  इस मामले में सुनवाई हुई। जिसके बाद दो गवाहों को उन्मोचित कर दिया गया है।अब 10 अप्रैल को सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें- रामपुर : विपक्ष पर तीर चला गए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपाइयों में भरी ऊर्जा...लोधी के लिए मांगे वोट