बरेली: चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बची एक ही परिवार के 7 लोगों की जान
By Vikas Babu
On
बरेली अमृत विचार। बीसलपुर चौराहा पर अचानक कार के जलने से हड़कंप मच गया। कार में एक ही परिवार के 7 लोग सवार थे, जिसमे तीन बड़े और चार छोटे बच्चे बैठे हुए थे। कार में आग लगते ही सभी लोग कार से उतर गए, जिससे लोगों की जान बच गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने आकर आग बुझाई।
कार चालक रामानंदन सिंह ने बताया कि वह शाहजहांपुर के रहने वाले हैं और अभी सनराइज कॉलोनी से मिलिट्री हॉस्पिटल में रिश्तेदार को देखने जा रहे थे, अचानक कार में आग के लगने से सभी डर गए थे, लेकिन कार में आग लगते ही तुरंत सभी लोग बाहर आ गए, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
यह भी पढ़ें- बरेली: शोहदे ने युवती का घर से निकलना किया मुश्किल, SSP के आदेश के बाद रिपोर्ट दर्ज