बरेली: शोहदे ने युवती का घर से निकलना किया मुश्किल, SSP के आदेश के बाद रिपोर्ट दर्ज
बरेली, अमृत विचार। एक युवती का शोहदे ने जीना दुश्वा कर दिया। युवती ने इसकी शिकायत थाने में की। थाने में कार्रवाई न होने पर उसने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश के बाद आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
थाना बारादरी क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बताया कि पुराने रोडवेज के पास रहने वाला गुड्ड कश्यप उर्फ अभिषेक उसके साथ रास्ते में आते-जाते छेड़छाड़ करता था। कई बार उसने विरोध किया, लेकिन उसने छेड़खानी करना बंद नहीं की। परेशान होकर युवती ने इसकी शिकायत बारादरी थाने में की, लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की।
अभिषेक के हौसले और बुलंद हो गए। वह अब उसको रास्ते में रोककर अश्लील हरकतें करता है। युवती के भाई ने इसकी शिकायत चौकी में की। अब आरोपी उसके भाई को जान से मारने के लिए तमंचा लेकर घूम रहा है। उसने इस मामले में थाने में बताया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसके बाद युवती ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश के बाद आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
यह भी पढ़ें- राजनीति का हिस्सा बन गया है इमोशनल ड्रामा?, जानिए क्या कहती है बरेली की जनता