Bareilly News: एमबी इंटर कॉलेज के पास 4 दुकानों में लगी आग, सामान जलकर खाक

Bareilly News: एमबी इंटर कॉलेज के पास 4 दुकानों में लगी आग, सामान जलकर खाक

बरेली, अमृत विचार। प्रेम नगर थाना क्षेत्र में एमबी इंटर कॉलेज के पास बीती देर रात चार दुकानों में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। इस दौरान आग की लपटें उठती देख चौकीदार ने दुकानदारों को इसकी सूचना दी।

वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चारों दुकानों के साथ उनमें रखा पूरा सामान जलकर राख हो चुका था। बता दें, एमबी इंटर कॉलेज के पास रोड किनारे फल, चाय, साइकिल रिपेयर और हेयर कटिंग के लकड़ी-टीन के खोखे थे, जिनमें अपना सामान बंद करके दुकानदार रात को घर चले जाते थे। वहीं बुधवार को भी सभी अपने घर जा चुके थे।

इसी बीच देर रात करीब साढ़े तीन बजे अचानक खोखों में आग भड़क उठी। जिसके बाद देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। इस दौरान चौकीदार ने फोन पर दुकानदारों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद सभी मौके पर पहुंच गए।

वहीं सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक चारों दुकानों के साथ उनमें रखा पूरा सामान भी जलकर खाक हो चुका था। जिससे लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है, लेकिन खुराफातियों के आग लगाने की आशंका जताई जा रही है।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

 

 

ताजा समाचार

Bareilly: दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी, रुपए मांगने पर चाकू से किया हमला
Manmohan Singh Death: जब अमेरिका से परमाणु समझौते पर अड़ गए थे मनमोहन सिंह, दांव पर लगा दी सरकार
Bareilly: नग्न वीडियो बनाकर करती ब्लैकमेल, ममता का ऐसा जाल...प्रधान और दरोगा समेत कई लोग फंसे
Manmohan Singh Death: डॉ. मनमोहन सिंह एक झलक, इकोनॉमिक्स के छात्र से प्रधानमंत्री तक का सफर
Manmohan Singh Death: देश के महानतम अर्थशास्त्री से प्रधानमंत्री तक, जानिए कैसे था देश के आर्थिक सुधारों के जनक का सफर
मनमोहन सिंह के रामपुर के शाही परिवार से थे बहुत अच्छे रिश्ते, अंधेरा हो गया तो नूरमहल में बिताई रात