मेलबर्न टेस्ट: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के सम्मान में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बांह पर बांधी काली पट्टी

मेलबर्न टेस्ट: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के सम्मान में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बांह पर बांधी काली पट्टी

मेलबर्न। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को बांह पर काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरे। भारत के आर्थिक सुधारों के जनक मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में बृहस्पतिवार रात को दिल्ली में निधन हो गया। वह 2004-14 के दौरान भारत के प्रधानमंत्री थे।

उन्हें 1991 में भारत के आर्थिक उदारीकरण के वास्तुकार के रूप में जाना जाता है। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘भारतीय टीम पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की याद में सम्मान के तौर पर बांह पर काली पट्टी बांध रही है।’’ ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन की शुरुआत छह विकेट पर 311 रन से आगे से की है।

स्मिथ का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक सात विकेट पर 454 रन बनाये

ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को लंच तक सात विकेट पर 454 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। लंच के विश्राम के समय पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ 139 और मिचेल स्टार्क 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

टेस्ट में अपना 34वां शतक पूरा करने वाले स्मिथ ने कप्तान पैट कमिंस के साथ सातवें विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की। उन्होंने स्टार्क के साथ अब तक 43 रन की अटूट साझेदारी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने इस सत्र में सिर्फ एक विकेट गंवाकर 143 रन बनाये। भारत को दिन की शुरुआती सत्र में एकमात्र सफलता रविंद्र जडेजा ने कमिंस (49) को आउट कर दिलायी। 

यह भी पढ़ें:-पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन : Delhi AIIMS में ली अंतिम सांस