Bareilly: चलती ट्रेन से गिरी महिला, सिपाही ने कैसे बचाई जान? देखें वीडियो
बरेली, अमृत विचार : काठगोदाम से लखनऊ जाने वाली 15044 ट्रेन गुरुवार को इज्जतनगर स्टेशन से चलने को हुई कि तभी हल्द्वानी से लखनऊ जा रही एस-1 कोच में सवार हल्द्वानी में पोखरा फतेहपुर निवासी विनोद पांडे की पत्नी किरण पांडेय का चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसल गया।
वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में ट्रैक पर गिर गईं। आरपीएफ चौकी पर तैनात कांस्टेबल सौरभ कुमार ने तत्परता और सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ट्रेन पर चढ़कर चेनपुलिंग की। ट्रेन के रुकने पर महिला यात्री को प्राथमिक उपचार के लिए रेलवे चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने महिला के सिर में चोट लगने के कारण टांके लगाकर उसका उपचार किया।
यह भी पढ़ें- Bareilly: दुष्कर्म का दोषी अब जेल में काटेगा 20 साल, दो सगे भाइयों को मिली 7 साल की सजा