Balrampur News: बात करने से नाबालिग छात्रा ने किया मना तो युवक ने गला रेतकर की नृशंस हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बलरामपुर, अमृत विचार। साइकिल लेकर स्कूल के लिए निकली नाबालिग छात्रा की पड़ोसी युवक ने धारदार औजार से गला रेतकर हत्या कर दी। घटनाकारित करने के बाद युवक छात्रा के शव को कंधे पर लादकर कर घर की ओर चल पड़ा। स्कूल जा रहे अन्य छात्रों ने युवक के कंधे पर शव देखकर शोर मचाया तो मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक को पड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। घटना थाना देहात क्षेत्र के समदा गांव निकट ऐहलहवा मोड़ के पहले शनिवार को हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  

युवक मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है। समदा गांव के मजरे लोनियन पुरवा निवासी रामदीन की 14 वर्षीय पुत्री मधू बलरामपुर स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा थी। वह घर से चलकर ऐहलहवा मोड तक साइकिल से आती थी। वहां से वह स्कूल बस में सवार हो जाती थी। गांव का ही युवक 19 वर्षीय धर्मपाल चौहान उसे अक्सर परेशान करता रहता था। 

धर्मपाल बात करना चाहता तो मधू उसे मना कर देती थी। इस बात को लेकर धर्मपाल नाराज रहता था। शनिवार सुबह मधू साइकिल से ऐहलहवा मोड़ के लिए निकली थी। धर्मपाल ने उसे रास्ते में रोक लिया और मधु को घसीटता हुआ गन्ने के खेत में ले गया। उसने चाकू से गला रेत कर मधु की हत्या कर दी और शव को कंधे पर लादकर घर की ओर चल पड़ा। 

स्कूल जा रहे अन्य छात्रों ने धर्मपाल के कंधे पर मधु का शव देखकर शोर मचाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने धर्मपाल को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने धर्मपाल को गिरफ्तार कर लिया। गांव में चर्चा है कि आरोपी युवक मृतका को एकतरफा चाहता था।

हालांकि इस बात की पुष्टि न तो परिजन कर रहे हैं और ना ही पुलिस।अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि मधु के भाई हरीश चौहान की तहरीर पर धर्मपाल चौहान के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। हत्या के कर्म की जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- 'ऐप स्टोर से 'TikTok' को हटाने की तैयारी करें', अमेरिकी सांसदों का 'Google' और 'Apple' को निर्देश

संबंधित समाचार