27 दिसंबर का इतिहास: आज ही के दिन यूरोप के दो शहरों पर चरमपंथियों ने किया था हमला

27 दिसंबर का इतिहास: आज ही के दिन यूरोप के दो शहरों पर चरमपंथियों ने किया था हमला

नई दिल्ली। यूरोप के दो शहरों पर 27 दिसंबर, 1985 को चरमपंथियों के हमलों में 16 लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इटली के रोम अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए पहले हमले में छह बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई। इस घटना में तीन बंदूकधारियों सहित कुल 13 लोग मारे गए। दूसरी घटना में आस्ट्रिया के वियना हवाई अड्डे पर तीन हमलावरों ने तेल अवीव जाने वाले विमान के यात्रियों पर हथगोला फेंका और तीन लोगों की जान ले ली। 

देश-दुनिया के इतिहास में 27 दिसंबर की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1797 : उर्दू के महान शायर मिर्जा गालिब का जन्म। 
1911 : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता (अब कोलकाता) अधिवेशन के दौरान पहली बार ‘जन गण मन’ गाया गया। 
1939 : तुर्की में भूकंप से लगभग चालीस हजार लोगों की मौत। 
1960 : फ़्रांस ने अफ़्रीका के सहारा रेगिस्तान में तीसरा परमाणु परीक्षण किया और परमाणु प्रक्षेपास्त्र विकसित करने के रास्ते पर एक कदम और आगे बढ़ गया।
 1975 : झारखंड के धनबाद जिले में चासनाला कोयला खदान दुर्घटना में 372 लोगों की मौत।
1979 : अफगानिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद सोवियत सेना ने हमला किया। 
1985 : यूरोप के विएना और रोम हवाई अड्डों पर चरमपंथियों के हमले में 16 लोग मारे गए और सौ से ज्यादा घायल हुए। 
2000 : आस्ट्रेलिया में विवाह पूर्व संबंधों को क़ानूनी मान्यता दी गई। 
2007 : पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की रावलपिंडी के पास बम हमले और गोलीबारी में मौत। 
2019: कजाखस्तान के अल्माती में अंतररराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के दौरान बेक एयर फ्लाइट 2100 दुर्घटनाग्रस्त, 13 लोगों की मौत।
2020: पद्मश्री से सम्मानित नृत्य इतिहासकार एवं आलोचक सुनील कोठारी (85) का दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली के एक अस्पताल में निधन। 
2022: केंद्र सरकार ने मणिपुर के एक विद्रोही समूह जेलियांग्रोंग यूनाइटेड फ्रंट (जेडयूएफ) के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए। 
2023: मध्य प्रदेश के गुना जिले में डंपर ट्रक से टकराने के बाद निजी बस में आग लगी, कम से कम सात लोगों की मौत।