बरेली: मूल्यांकन ड्यूटी न करने पर प्रधानाचार्य का वेतन रोका
बरेली,अमृत विचार। इस्लामिया इंटर कॉलेज में निरीक्षण के दौरान डीआईओएस ने नवाबगंज के एक प्रधानाचार्य को मूल्यांकन ड्यूटी में अनुपस्थित पाया। जब इसका कारण पूछा गया तो सामने आया है कि प्रधानाचार्य होने की वजह से ड्यूटी नहीं की। इस पर डीआईओएस ने प्रधानाचार्य का सात दिन का वेतन रोक दिया है।
निरीक्षण के दौरान डीआईओएस को उप नियंत्रक ने बताया कि डीएचई के रूप में तैनात किए गए जेपीएन इंटर काॅलेज नवाबगंज के प्रधानाचार्य डाॅ. लाल बहादुर पिछले आठ दिनों से अनुपस्थित हैं। प्रधानाचार्य तौकीर अहमद ने बताया कि 15 मार्च को डाॅ. लाल बहादुर ने क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रार्थना पत्र दिया गया था।
जिसमें उन्होंने स्वयं को प्रधानाचार्य के पद पर तैनात हैं कहते हुए स्वयं को मूल्यांकन कार्य से दूर रखने का निवेदन किया। जानकारी पर पता लगा कि क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से उन्हें जवाब दिया गया कि परिषद विनियम में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि विद्यालयों के शिक्षक ही मूल्यांकन करेंगे और प्रधानाचार्य को मूल्यांकन कार्य से मुक्त रखा जाएगा।
इसके साथ ही उनके अनुपस्थित रहने की सूचना मानव संपदा पोर्टल पर भी नहीं है। इस संबंध में डीआईओएस देवकी सिंह ने बताया कि संबंधित प्रधानाचार्य का 16 मार्च से 22 मार्च तक अनुपस्थित रहने पर वेतन रोका गया है।
ये भी पढ़ें-बरेली: एक महीने में जूता खराब होने पर प्यूमा कंपनी पर लगाया जुर्माना