Kanpur Double Murder: दोहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस के खिलाफ भड़का गुस्सा...जमीन पर लेटकर प्रदर्शन, तीन थानों का फोर्स पहुंचा
कानपुर में दोहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस के खिलाफ भड़का गुस्सा
कानपुर, अमृत विचार। सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के कसिगवां गांव में 19 मार्च की रात मौसेरे भाइयों की जिंदा जलाकर हत्या करने के मामले में शुक्रवार को पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़क गया। परिवार के लोगों के साथ गांव वालों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामे और बावल को देखते हुए तीन थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया है।
सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र के कसिगवां गांव में 19 मार्च की रात एक साथ चारपाई पर सोए सुनील सिंह उर्फ अनिल और उसके मौसेरे भाई राज उर्फ छोटू की तेज ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जलाए जाने के मामले में पुलिस ने जिस तरह लीपापोती करने की कोशिश की, उसके खिलाफ शुक्रवार को लोगों का गुस्सा भड़क गया।
हालांकि इस मामले में पुलिस ने राज के पिता प्रेम सिंह की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद सुनील के चचेरे भाइयों कल्याण सिंह और विनोद को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन पुलिस की भूमिका से परिवार वाले संतुष्ट नहीं हैं।
शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे राज के पिता प्रेम सिंह, मां और बहन के साथ परिवार की महिलाएं घरों से निकलकर सड़क पर उतर आईं। कुछ देर बाद ही गांव वाले भी एकत्र हो गए और रास्ते पर लेटकर जाम लगा दिया। जाम, प्रदर्शन और बवाल की सूचना पर सेन पश्चिम पारा थाने के साथ हनुमंत विहार थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
बवाल बढ़ने की आशंका पर नौबस्ता ताने का फोर्स भी कसिगवां पहुंच गया। लोगों में पुलिस के खिलाफ खासा गुस्सा है। प्रदर्शनकारी पुलिस मुर्दाबाद, पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस पूरे मामले में लीपापोती करने का प्रयास कर रही है। लोग यह भी कह रहे हैं कि सुनील और राज को जिंदा जलाए जाने के बाद पुलिस की भूमिका शुरू से ही ठीक नहीं रही।
पुलिस शुरुआती दौर में हादसा बताती रही, जबकि ज्वलनशील पदार्थ से दोनों को जिंदा जलाने और घर के बाहर खड़ी बाइक को फूंकने से साफ जाहिर था कि आग लगाई गई है। पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल पुलिस का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।