Kanpur में फिर ट्रेन पलटाने की साजिश: रेलवे लाइन पर मिला गैस सिलेंडर, पास में पड़ी थी खाली बोरी, जानिए पूरा मामला
कानपुर, अमृत विचार। बुधवार को सुबह बर्राजपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के पश्चिमी किनारे पर 5 किलो वाला खाली गैस सिलेंडर रेलवे लाइन के बीचों-बीच में पड़ा मिला। रेलवे कर्मी द्वारा दी गई सूचना पर कानपुर से लेकर इटावा-आगरा तक की जीआरपी पुलिस व फॉरेंसिक टीम सक्रिय होकर तत्काल मौके पर पहुंची। जीआरपी पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर सिलेंडर को अपने कब्जे में लेकर बारीकी से जांच पड़ताल की।
कुछ दिनों पहले ही मुड़ेरी क्रॉसिंग के पास एलपीजी का भरा हुआ इंडेन गैस सिलेंडर मिला था, जिसमें काफी दिनों तक पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल में लग रहा था। बुधवार को फिर किसी शरारती तत्व द्वारा छोटा वाला खाली गैस सिलेंडर रेलवे लाइन के बीच में डाल दिया गया। उसके पास ही एक खाली बोरी पड़ी थी जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी इसी बोरी में सिलेंडर को रखकर लाया होगा।
खतरे को भांप कर लोगों में अफरा तफरी फैले इसलिए उसने सिलेंडर को बोरी से निकाल कर रेलवे लाइन के बीच में डालना मुनासिब समझा। आगरा के रेलवे एसपी अभिषेक वर्मा जीआरपी एसीपी उदय प्रताप सिंह इटावा कानपुर रेलवे पुलिस बिल्हौर एसीपी शिवराजपुर थाना पुलिस फॉरेंसिक टीम आदि ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस मामले में जीआरपी एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि किसी शरारती द्वारा सिलेंडर को रेलवे लाइन पर डाल दिया गया है जिससे पुलिस प्रशासन हैरान परेशान हो। इसकी जांच चल रही है, दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।