लखीमपुर-खीरी: मवेशी चराने गए किसान को बाघ ने मार डाला

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। मवेशी चराने गए एक किसान को बाघ ने मार डाला। उसका क्षत-विक्षत शव शुक्रवार की सुबह जंगल में मिला। यह घटना दुधवा टाइगर रिजर्व के कर्तनिया वन रेंज की है जहां तिकुनिया इलाके के गांव मझरा पूरब का रहने वाला प्यारे लाल यादव (50) गुरुवार को अपने मवेशी लेकर जंगल की ओर …
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। मवेशी चराने गए एक किसान को बाघ ने मार डाला। उसका क्षत-विक्षत शव शुक्रवार की सुबह जंगल में मिला। यह घटना दुधवा टाइगर रिजर्व के कर्तनिया वन रेंज की है जहां तिकुनिया इलाके के गांव मझरा पूरब का रहने वाला प्यारे लाल यादव (50) गुरुवार को अपने मवेशी लेकर जंगल की ओर चराने गया था, लेकिन लौट के नहीं आया।
वापसी न होने पर शुक्रवार की सुबह गांव वाले जंगल में उसकी तलाश कर रहे थे। इस दौरान उसका शव बरामद हुआ। प्यारेलाल के पैर अलग-अलग हो गए थे और सिर अलग पड़ा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि बाघ ने प्यारेलाल को निवाला बना लिया है। वन विभाग की टीम को सूचना दी गई है। टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई है।