हल्द्वानी: बच्चों के साथ क्रिकेट खेला, फिर फंदे पर लटक गया पिता

हल्द्वानी: बच्चों के साथ क्रिकेट खेला, फिर फंदे पर लटक गया पिता

हल्द्वानी, अमृत विचार। काम से लौटने के बाद पिता बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने लगा। इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि पिता कमरे में गया और फांसी लगा लगी। पत्नी ने बेटे की मदद से उसे नीचे उतारा। उसे पहले निजी अस्पताल और फिर एसटीएच ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। 

रामड़ी आनसिंह मुखानी निवासी गोविंद सिंह जीना (46 वर्ष) लालडांठ स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में काम करता था। वह यहां पत्नी बीना, 11वीं में पढ़ने वाले पारस और 9वीं में पढ़ने वाले बेटे यश के साथ रहते थे। गोविंद के चचेरे भाई देवेश ने बताया कि वह उनके घर के पास रहते थे। घटना के शाम ड्यूटी के लौटने के बाद गोविंद अपने बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने लगे। उस वक्त बीना घर पर नहीं थी।

बच्चों के साथ खेलने के बाद पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि वह सीधे अपने कमरे में गए और पंखे के कुंडे से रस्सी फंसा कर फांसी लगा ली। बीना लौटी तो पति फंदे पर लटका तड़प रहा था। उन्होंने आनन-फानन में बड़े बेटे की मदद से गोविंद को फंदे से उतारा और निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत नाजुक होने पर उन्हें तुरंत एसटीएच रेफर कर दिया गया। जहां उनकी मौत हो गई। 

ताजा समाचार

अयोध्या: 25 साल से बंद पड़ी रेलवे क्रासिंग के खुलने की आस, सांसद ने रेलवे चेयरमैन को सौंपा पत्र 
बदायूं: 14 केंद्रों पर हो रही पीसीएस परीक्षा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
LaLiga : बार्सिलोना को हराकर ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड
कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश