श्रावस्ती में तीन किलो से ज्यादा की चरस बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
श्रावस्ती, अमृत विचार। जिले के विभिन्न स्थानों की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर जांच के दौरान 3 किलो 555 ग्राम चरस के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा सभी थानों की पुलिस को शक्त निर्देश जारी करते हुए कहा था कि जिले में अमन चैन और शांति व्यवस्था बनाए रखें और नगरीय इलाकों तथा ग्रामीण अंचलों होटल और बॉर्डर पर लगातार भ्रमणशील रहे । क्षेत्र भ्रमण के दौरान सिरसिया थाना की पुलिस तथा सब की संयुक्त टीम ने तौफीक पुत्र लाल मोहम्मद निवासी चहलवा थाना कोतवाली भिनगा को एक किलो 274 ग्राम चरस के साथ तथा सोनू पुत्र भलर निवासी सोनपुर हरिया के पास से गिरफ्तार कर उसके पास एक किलो 656 ग्राम चरस बरामद किया।
वही इकौना थाने की पुलिस ने अली शेर पुत्र अब्दुल खालिक निवासी पटेल नगर थाना इकौना को नाजायज चरस के साथ रानी पूर्व मोड़ के पास से गिरफ्तार किया तलाशी के दौरान अली शेर के पास से 625 ग्राम अवैध चरस बरामद किया । पुलिस ने पकड़े गए तीनों उपायुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल रवाना कर दिया।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज: फर्जी आईडी बनाकर शादी के नाम पर ठगी करने वाले दंपती को एसटीएफ ने पकड़ा