लखनऊ: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा, गाय बनी वजह
लखनऊ, अमृत विचार। एक्सप्रेस-वे पर छुट्टा जानवर हादसे का कारण बन रहे हैं। ताजा मामला पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का है। जहां मंगलवार की रात सड़क हादसा हो गया। यह हादसा एक्सप्रेस-वे पर अचानक गाय के आ जाने से होना बताया जा रहा है। जिसमें कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, हालांकि इस हादसे में कार सवार चार लोगों को मामूली रूप से चोट आई है।
दरअसल, लखनऊ स्थित गोमती नगर निवासी केके सिंह अपनी कार से परिवार के साथ आजमगढ़ से सुलतानपुर जा रहे थे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 177 किमी. पर जब उनकी कार पहुंचती है कि तभी सामने अचानक गाय आ जाती है। जिससे कार गाय से टकरा क्षतिग्रस्त हो जाती है। केके सिंह के मुताबिक उनके कार की रफ्तार कम थी, जिससे मामूली चोट आई है।
कार सवार रोहितास सिंह ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर अचानक गाय आ जाने पर यह हादसा हुआ है, गाय को भी चोट लगी है। इसमें तो एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी की लापरवाही साफ दिखाई पड़ रही है। इसकी शिकायत उन्होंने यूपीडा से करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें- Ayodhya News : परिषदीय विद्यालयों में नौनिहालों के खाने पर होगी अब मां की नजर