Fathepur में स्कूली बच्चों से भरे ई-रिक्शा में डीसीएम ने मारी टक्कर: छात्रा समेत 2 की मौत, आधा दर्जन बच्चे गंभीर
फतेहपुर, अमृत विचार। फतेहपुर में बिंदकी के बाराती नगर मोहल्ला की रहने वाले छात्र-छात्राएं ई-रिक्शा में बैठकर फरीदपुर मोड़ स्थित चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में पढ़ने जा रहे थे। तभी बिंदकी की ओर से जा रहे डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा चालक सुनील कुमार पुत्र राज बहादुर पाल और सृष्टि उम्र 8 वर्ष पुत्री विमल कुमार कक्षा यूकेजी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं छवि उम्र 8 वर्ष पुत्री विमल कुमार, कक्षा 7 वैभवी उम्र 11 वर्ष पुत्री विजय कुमार कक्षा 5, अदिति उम्र 13 वर्ष पुत्री विजय नारायण कक्षा 6, दैविक कक्षा 4 पुत्र दयाराम, कार्तिके उम्र 13 वर्ष पुत्र दयाराम कक्षा 7 और रुद्रांश उम्र 6 वर्ष पुत्र राज कपूर कक्षा यूकेजी गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। हालत नाजुक देखकर सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ललौली रोड स्थित फरीदपुर मोड़ के नजदीक उस वक्त घटी जब रोजाना की तरह सभी बच्चों को रिक्शा चालक लेकर स्कूल जा रहा था। वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।